मौलाना साहब के जीवन मूल्यों को नई पीढ़ी को बताना हमारा दायित्व: एमएलसी प्रो. वीरेंद्र नारायण यादव
हक साहब की जयंती के उपलक्ष्य में विचार गोष्ठी का आयोजन
✍️गणेश दत्त पाठक
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री अवध बिहारी चौधरी की अध्यक्षता में दारोगा प्रसाद राय महाविद्यालय के सभागार में महान स्वतंत्रता सेनानी मौलाना मज़हरुल हक साहब की जयंती के उपलक्ष्य में विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन
महान स्वतंत्रता सेनानी मौलाना मज़हरुल हक साहब ने सिर्फ स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान ही नहीं दिया। अपितु उनके जीवन मूल्य हमें ऊर्जस्वित, प्रेरित और उत्साहित भी करते हैं। जब भी सद्भाव और सौहार्द की बात होती है मौलाना साहब की याद सबसे पहले आती है। भावी पीढ़ी को मौलाना साहब के जीवन मूल्यों से परिचित कराना, हमारा दायित्व है। ये बातें बिहार विधान परिषद् के सदस्य प्रोफेसर(डॉक्टर) वीरेंद्र नारायण यादव ने मंगलवार को बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री अवध बिहारी चौधरी की अध्यक्षता में दारोगा प्रसाद महाविद्यालय में आयोजित विचार गोष्ठी में कही।
विचार गोष्ठी में श्री भगवान दुबे ने विषय प्रवेश कराया। अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर सुनील कुमार तंग, शिक्षाविद् डॉक्टर गणेश दत्त पाठक, प्रोफेसर वीरेंद्र यादव आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। विचार गोष्ठी के उपरांत मुशायरा का भी आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी का संचालन दारोगा प्रसाद महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य और प्रख्यात कवि सुभाष प्रसाद ने किया।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि मौलाना साहब के व्यक्तित्व और कृतित्व का पावन स्मरण हमें ऊर्जा और दिशा प्रदान करता है। हमें मौलाना साहब के जीवन मूल्यों को अपने व्यक्तित्व में समाहित करने का प्रयास करना चाहिए। इससे एक सकारात्मक और खुशहाल समाज के निर्माण की संभावनाएं सृजित होंगी।
दारोगा प्रसाद राय इंटर और डिग्री कॉलेज के सभागार में महान स्वतंत्रता सेनानी मौलाना मज़हरुल हक साहब की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित विचार गोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि एम एल सी प्रोफेसर (डॉक्टर) वीरेंद्र नारायण यादव और अन्य आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद मौलाना साहब के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
स्वागत भाषण दारोगा प्रसाद राय डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर ( डॉक्टर ) मुसाफिर शर्मा और दारोगा प्रसाद राय इंटर कॉलेज के प्राचार्य उमाशंकर यादव ने दिया। बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री अवध बिहारी चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित विचार गोष्ठी में मौलाना साहब के व्यक्तित्व और कृतित्व पर गंभीर मंथन के साथ उनके जीवन मूल्यों की वर्तमान में प्रासंगिकता पर उपस्थित विद्वतजनों ने मंथन किया।
प्रख्यात शायर सुनील कुमार तंग ने कहा कि भारत का संविधान मजबूत है और हमारी सद्भावना से उसे और ऊर्जा मिलती है। विचार गोष्ठी में अपने उद्बोधन में शिक्षाविद् डॉक्टर गणेश दत्त पाठक ने कहा कि उपभोक्तावाद और तकनीकी क्रांति के दौर में शायद ही भावी पीढ़ी मौलाना साहब के त्याग को महसूस कर सके। शिक्षा का प्रसार, एकता और सद्भावना की भावना का संचार ही मौलाना साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि हो सकती है। विचार गोष्ठी में शहर के प्रबुद्धजन भारी संख्या में उपस्थित रहे। गोष्ठी के बाद मुशायरा का आयोजन भी किया गया।


