भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी ने झझवा पकड़ी स्थित ट्रामा सेंटर का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के झझवा पकड़ी एनएच-27 के समीप स्थित ट्रामा सेंटर की सुविधाओं का जायजा लेने बुधवार को भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों, दवाओं और स्टाफ की स्थिति की जानकारी ली। बताया गया कि ओपीडी मरीजों के लिए 250 प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं, वहीं सर्जरी के लिए 83 प्रकार की दवाएं मौजूद हैं, लेकिन सर्जन की नियुक्ति नहीं है।
वर्तमान में ट्रामा सेंटर मात्र चार डॉक्टरों के भरोसे संचालित हो रहा है, जिनमें एक आयुष पद्धति की महिला चिकित्सक और तीन एमबीबीएस/एमडी डॉक्टर शामिल हैं। ट्रॉली मैन की भी भारी कमी है। विधायक ने स्टाफ और विशेषज्ञ डॉक्टरों की बहाली का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि अल्ट्रासाउंड और ब्लड जांच की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन कई आवश्यक सेवाएं अब भी नहीं हैं।
निरीक्षण के दौरान एक महिला मरीज ने आरोप लगाया कि यहां डॉक्टर सिर्फ सुई लगाकर रेफर कर देते हैं, न डिलीवरी की सुविधा है और न ही समुचित इलाज। इस पर विधायक ने भरोसा दिलाया कि वे विभाग को पत्र लिखकर जल्द सुविधाएं बहाल कराएंगे। उन्होंने परिसर में स्ट्रीट लाइट, जलजमाव की समस्या, सामुदायिक शौचालय, मरीजों के परिजनों के ठहरने के लिए शेड, जर्जर भवन को तोड़ने और हाईवे से ट्रामा सेंटर तक मुख्य मार्ग व साइन बोर्ड की व्यवस्था कराने की बात कही।
ओपीडी में बिना ड्रेस ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों पर विधायक ने कड़ी फटकार लगाते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी। साथ ही उन्होंने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि ट्रामा सेंटर का दर्जा तो दिया गया, लेकिन सुविधाएं नहीं दी गईं, जिसे एनडीए सरकार पूरा करेगी।
विधायक ने सिधवलिया प्रखंड मुख्यालय का किया औचक निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया प्रखंड मुख्यालय का बुधवार की दोपहर बाद भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजय कुमार, अंचलाधिकारी प्रीतीलता, आपूर्ति पदाधिकारी पुष्कर सिंह, मनरेगा पदाधिकारी सहित अन्य कर्मचारियों के साथ बैठक कर कार्यालय की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को समय से कार्यालय आना अनिवार्य है, का सुझाव दिया l
बैठक के दौरान ग्रामीणों ने आधार सेंटर बंद होने का मुद्दा उठाया। लोगों ने बताया कि निजी केंद्रों पर आधार अपडेट और अन्य कार्यों के लिए अधिक पैसे लिए जाते हैं, जबकि पहले प्रखंड परिसर में आधार केंद्र होने से राहत मिलती थी। इस पर विधायक ने बीडीओ से कहा कि यदि आधार सेंटर जल्द चालू किया जाय l विधायक ने स्पष्ट कहा कि प्रखंड कार्यालय में बिचौलियों की भूमिका समाप्त होनी चाहिए और जनता का काम सीधे हो, ताकि फाइलों का बोझ कम हो। अंचलाधिकारी को ठंड के मौसम को देखते हुए गरीबों के बीच कंबल वितरण की व्यवस्था और उसकी निगरानी के लिए अलार्म सिस्टम लगाने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़े
कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के विरुद्ध पुलिस केंद्र सारण में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
डीएसपी साइबर द्वारा प्रशिक्षु सिपाहियों को साइबर अपराध एवं अवेयरनेस विषय पर दिया गया विशेष प्रशिक्षण
कैमूर में 30 लाख की अवैध शराब जब्त, सराय गांव के ट्यूबवेल से 2990 लीटर बरामद, एक गिरफ्तार
पुलिस केंद्र, सारण में आयोजित रैतिक परेड का एसपी ग्रामीण द्वारा किया गया निरीक्षण
सादगी और समर्पण के प्रतीक थे पंजवार के कर्मयोगी!
यूपी की प्रमुख खबरें : सीएम याेनी ने कहा समाज को सबसे पहले सुरक्षा चाहिए
मौलाना साहब के जीवन मूल्यों को नई पीढ़ी को बताना हमारा दायित्व: एमएलसी प्रो. वीरेंद्र नारायण यादव
सीवान शहर में दिन में बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध
बिहार में गंगा पर जल्द दौड़ेगी वाटर मेट्रो
क्या सोने का मूल्य प्रति 10 ग्राम 3 लाख रुपये तक पहुंचने वाला है?


