श्री निवास रामानुजन टैलेंट सर्च इन मैथमेटिक्स 2025 की प्रतियोगिता परीक्षा में छात्रों ने मारी बाजी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

श्री निवास रामानुजन टैलेंट सर्च इन मैथमेटिक्स 2025 की प्रतियोगिता परीक्षा मे सिधवलिया प्रखंड के महम्मदपुर के एक निजी विद्यालय के छात्रों ने सफल प्रदर्शन करते हुए परिणाम के दौरान गोपालगंज जिले के टॉप 3 में आए और राज्य मे तीसरा स्थान लाकर जिले का नाम रौशन किया है l उक्त छात्रों को 22 दिसंबर को पटना स्थित सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर,ज्ञान भवन मे आयोजित सम्मान समारोह मे मेडल और प्रशस्ति पत्र, नगद राशि एवं लैपटॉप देकर विज्ञान एवं प्रद्योगिकी एवं शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सम्मानित किया है l
इस विद्यालय के छात्रों मे श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च इन मैथमेटिक्स 2025 मे अभूतपूर्व सफलता हासिल करते हुए 10th के छात्र सौरभ कुमार जिले मे 1th और राज्य स्तर पर 3 th, प्रिंस कुमार तिवारी जिले मे 2nd , सौर्य गुप्ता जिले मे 6th, फजल जिले मे 9th, क्लास 9th के छात्र कुंजन पाण्डेय जिले मे 1th, अंश कुमार जिले मे 8th, क्लास 8 th के छात्र अमन कुमार जिले मे 2 nd तथा क्लास 6 th की छात्रा पल्लवी कुमारी जिले मे 6 th रैंक हासिल कर विद्यालय, अभिभावक एवं जिले का नाम रौशन किया है l

इस सफलता हासिल करने से अभिभावकों, छात्र छात्राओं, शिक्षकों एवं बुद्धिजीवियों ने बच्चों को धन्यवाद देते हुए हर्ष व्यक्त किया है l हर्ष व्यक्त करने वालों मे दिलीप साह, अभिभावक शिक्षक राजेश कुमार,अजय कुशवाहा, नन्हकी बाबा, मदनमोहन पाण्डेय, रविरंजन कुमार, रामबाबू चौहान सहित अन्य लोग शामिल हैँ l
शराब के नशे मे दो युवक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर उत्पाद थाने की टीम ने महम्मदपुर थाने के मझवलिया और बसंतछपरा गांव मे छापेमारी कर शराब के नशे मे दो युवकों को गिरफ्तार किया l उत्पाद निरीक्षक राहुल कुमार सिंह ने बताया कि महम्मदपुर के मझवलिया के भोला रावत और बसंतछपरा गांव के सम्भल कुमार रजक को शराब के नशे मे गिरफ्तार कर न्यायालय मे भेज दिया।
यह भी पढ़े
कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के विरुद्ध पुलिस केंद्र सारण में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
डीएसपी साइबर द्वारा प्रशिक्षु सिपाहियों को साइबर अपराध एवं अवेयरनेस विषय पर दिया गया विशेष प्रशिक्षण
कैमूर में 30 लाख की अवैध शराब जब्त, सराय गांव के ट्यूबवेल से 2990 लीटर बरामद, एक गिरफ्तार
पुलिस केंद्र, सारण में आयोजित रैतिक परेड का एसपी ग्रामीण द्वारा किया गया निरीक्षण
सादगी और समर्पण के प्रतीक थे पंजवार के कर्मयोगी!
यूपी की प्रमुख खबरें : सीएम याेनी ने कहा समाज को सबसे पहले सुरक्षा चाहिए
मौलाना साहब के जीवन मूल्यों को नई पीढ़ी को बताना हमारा दायित्व: एमएलसी प्रो. वीरेंद्र नारायण यादव
सीवान शहर में दिन में बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध
बिहार में गंगा पर जल्द दौड़ेगी वाटर मेट्रो
क्या सोने का मूल्य प्रति 10 ग्राम 3 लाख रुपये तक पहुंचने वाला है?


