यूपी की प्रमुख खबरें : पीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का किया लोकार्पण
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री योगी की विशेष प्रशंसा की। उन्होंने राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण समारोह में कहा कि यहां की 30 एकड़ से ज्यादा जमीन पर कई दशकों से कूड़े-कचरे का पहाड़ जमा था, जिसे पिछले तीन वर्ष में पूरी तरह समाप्त किया गया है। इस प्रोजेक्ट के लिए योगी जी, श्रमिकों, कारीगरों, योजनाकारों को बहुत-बहुत बधाई। यही नहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यूपी की राजधानी लखनऊ में शानदार प्रेरणा स्थल स्थापित कराने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी।
योगी सरकार ने फिर कराई ‘गर्व की अनुभूति’ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश को दूसरी बार ‘अटल’ सम्मान मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रदेशवासियों को ‘विरासत पर गर्व की अनुभूति’ कराया। यह अनुभूति प्रदेशवासियों को पहली नहीं, बल्कि योगी शासन के अंदर छह वर्ष में दूसरी बार हुई, जब प्रधानमंत्री ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया।
ठीक छह साल पहले लोकभवन में हुआ था अटल जी की मूर्ति का अनावरण अटल जी का लखनऊ प्रेम किसी से छिपा नहीं रहा। अपने राजनीतिक जीवन काल में उन्होंने हमेशा लखनऊ को प्राथमिकता के तौर पर रखा।
योगी सरकार ने अटल जी की स्मृतियों को अब भी संजोए रखा। पहली बार सीएम योगी के नेतृत्व में 25 दिसंबर 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से लोकभवन में अटल बिहारी वाजपेयी की 25 फिट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण हुआ था। ठीक छह वर्ष बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर 2025 को अटल जी के जन्म शताब्दी महोत्सव पर 65 फिट ऊंची कांस्य प्रतिमा राष्ट्र को समर्पित किया।

मोदी-योगी व राजनाथ के उद्बोधन में राष्ट्र, राम और महापुरुषों का सम्मान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के उद्बोधन में भी राष्ट्र, राम और महापुरुषों का ही सम्मान रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत माता की जय के साथ अपने उद्बोधन की शुरूआत की तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सियावर रामचंद्र भगवान की जयकार से प्रदेशवासियों की भाव से खुद को जोड़ा। तीनों नेताओं ने पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय व अटल बिहारी वाजपेयी के कृतित्व पर प्रकाश डाला तो वहीं महामना मदन मोहन मालवीय व महाराजा बिजली पासी की जयंती पर उन्हें याद कर वर्तमान पीढ़ी को गौरवशाली इतिहास से परिचित कराया।
राष्ट्र प्रेरणा स्थल (एक नजर)
कमल पुष्प के आकार वाला राष्ट्र प्रेरणा स्थल
230 करोड़ से निर्मित, 65 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित
65-65 फिट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं (डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय व अटल बिहारी वाजपेयी)
दो लाख लोगों की क्षमता
6300 वर्ग मीटर में संग्रहालय
3000 लोगों की क्षमता का विशाल एंफीथियेटर
➡️लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर गुरुवार को राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीन दयाल उपाध्याय और अटलजी की विरासत ने भारत को नई दृष्टि दी। आज उनके सपने साकार हैं जिसे देख हर भारतवासी प्रफुल्लित है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डा. मुखर्जी, पं. दीनदयाल
व भारत रत्न अटलजी की 65-65 फिट ऊंची कांस्य प्रतिमा और डिजिटल म्यूजियम का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने स्वतंत्र भारत में एक विधान, एक निशान, एक प्रधान का उद्घोष किया था और आज ऐसा हो चुका है वहीं पं. दीनदयाल उपाध्याय के सपनों के भारत में अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के जीवन में भी नया परिवर्तन दिखाई दे रहा है। पिछले 11 वर्ष में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठकर सामान्य नागरिक के रूप में जीवनयापन कर रहे हैं।
पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत बना आत्मनिर्भर, तीनों महापुरुषों की प्रेरणा ने किया मार्गदर्शन मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि अंत्योदय के स्वप्न को साकार करने वाले, श्रद्धेय अटल जी के सुशासन को मूर्त रूप देने वाले आत्मनिर्भर व आधुनिक भारत के शिल्पकार, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के स्वप्न दृष्टा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों से लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल, तीनों महापुरुषों की भव्य प्रतिमा व म्यूजियम का भव्य लोकार्पण हो रहा है। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर व विकसित भारत का जो वर्तमान स्वरूप देख रहे हैं, उसमें डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय व अटल बिहारी वाजपेयी का मार्गदर्शन प्रेरणा के रूप में है। भारत के उज्ज्वल भविष्य को लेकर अटल जी का उद्घोष था- अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी महोत्सव का वर्ष है। अटल जी कहते थे कि ‘अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा’, यह केवल आशा नहीं, बल्कि भारत के उज्ज्वल भविष्य को लेकर उनके अडिग विश्वास, दूरदृष्टि व दृढ़ संकल्प का उद्घोष था। अटल जी ने कवि, पत्रकार, राष्ट्रवादी विचारक व भारत के सच्चे सपूत के रूप में देश को जो विजन-नेतृत्व दिया। पीएम मोदी के नेतृत्व में हर भारतवासी उसे विकास व विरासत के नए रूप में देख रहा है। आज के महत्वपूर्ण अवसर पर प्रधानमंत्री जी के करकमलों से राष्ट्र प्रेरणा स्थल प्राप्त हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने महामना व बिजली पासी को भी किया याद मुख्यमंत्री योगी ने भारत माता के सपूत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व महान शिक्षाविद् महामना पं. मदन मोहन मालवीय को भी उनकी जयंती पर याद किया। बोले कि मालवीय जी ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की थी। उन्हें ‘भारत रत्न’ देकर प्रधानमंत्री जी ने उनकी सेवाओं को सम्मानित किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाराजा बिजली पास को भी नमन किया और कहा कि महान योद्धा बिजली पासी से भी हर भारतीय को नई प्रेरणा प्राप्त होती है।
इस अवसर पर रक्षा मंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, राज्यसभा सांसद व पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
➡️लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को यहां डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की विशाल प्रतिमाओँ से युक्त राष्ट्र प्रेरणा स्थल को राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र प्रेरणा स्थल उस सोच का प्रतीक है जिसने भारत को आत्मसम्मान, एकता और सेवा का मार्ग दिखाया है। यहां स्थापित प्रतिमाएं राष्ट्र निर्माण के लिए सतत प्रेरणा देती हैं। यह स्थल संदेश देता है कि हमारा हर कदम, हर प्रयास और हर संकल्प राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित होना चाहिए।
सबका प्रयास ही विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध करेगा।
प्रधानमंत्री ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करने के साथ ही यहां बने भव्य संग्रहालय का भ्रमण भी किया। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार का फायदा उत्तर प्रदेश को हो रहा है। उत्तर प्रदेश 21वीं सदी के भारत में अपनी अलग पहचान बना रहा है। मेरा सौभाग्य है कि मैं यूपी से सांसद हूं। आज मैं बहुत गर्व से कह सकता हूं कि उत्तर प्रदेश के मेहनतकश लोग एक नया भविष्य लिख रहे हैं। कभी यूपी की चर्चा खराब कानून व्यवस्था को लेकर होती थी, आज यूपी की चर्चा विकास के लिए होती है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश और दुनिया को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि क्रिसमस का यह उत्सव सभी के जीवन में खुशियां लेकर आए।
उत्तर प्रदेश है सुशासन, समृद्धि और सच्चे सामाजिक न्याय का मॉडल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की सराहना करते हुए कहा कि आज यूपी देश के पर्यटन मानचित्र पर तेजी से उभर रहा है।
अयोध्या में भव्य राम मंदिर और काशी विश्वनाथ धाम दुनिया में उत्तर प्रदेश की नई पहचान के प्रतीक बन रहे हैं। राष्ट्र प्रेरणा स्थल जैसे आधुनिक निर्माण उत्तर प्रदेश की नई छवि को और अधिक रोशन बनाते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा उत्तर प्रदेश सुशासन, समृद्धि और सच्चे सामाजिक न्याय के मॉडल के रूप में और बुलंदी हासिल करे। 25 दिसंबर का देश की महान विभूतियों से संबंध प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 25 दिसंबर भारत के इतिहास और मूल्यों से जुड़ा अत्यंत प्रेरक दिन है। इसी दिन भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और महामना मदन मोहन मालवीय का जन्म हुआ था। इन महापुरुषों ने भारत की अस्मिता, एकता और गौरव की रक्षा की और राष्ट्र निर्माण में अमिट छाप छोड़ी। उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर को ही महाराजा बिजली पासी की जन्म जयंती भी है। लखनऊ के समीप स्थित प्रसिद्ध बिजली पासी किला उनकी वीरता, सुशासन और समावेशी विरासत का प्रतीक है। प्रधानमंत्री मोदी ने स्मरण कराया कि वर्ष 2000 में अटल बिहारी वाजपेयी ने महाराजा बिजली पासी के सम्मान में डाक टिकट जारी किया था। प्रधानमंत्री ने इस पावन अवसर पर महामना मालवीय, अटल जी और महाराजा बिजली पासी को श्रद्धापूर्वक नमन किया।
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का निर्णायक योगदान
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारत की अखंडता के लिए निर्णायक भूमिका निभाई। उन्होंने दो विधान, दो निशान और दो प्रधान की व्यवस्था को सिरे से खारिज किया। आजादी के बाद जम्मू कश्मीर में भारत की अखंडता एक बड़ी चुनौती थी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा को गर्व है कि उसकी सरकार को अनुच्छेद 370 की दीवार गिराने का अवसर मिला और आज जम्मू कश्मीर में भारत का संविधान पूरी तरह लागू है। स्वतंत्र भारत के पहले उद्योग मंत्री के रूप में डॉ. मुखर्जी ने औद्योगिक नीति देकर आत्मनिर्भर भारत की नींव रखी।एकात्म मानववाद और अंत्योदय का संकल्प प्रधानमंत्री मोदी के अनुसार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अंत्योदय का सपना देखा था। वे मानते थे कि भारत की प्रगति का पैमाना अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के चेहरे की मुस्कान से तय होना चाहिए। उन्होंने एकात्म मानववाद का दर्शन दिया, जिसमें शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा सभी के विकास की बात कही गई। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने इस दर्शन को संकल्प में बदला है। आज हर पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
यही सुशासन है और यही सच्चा सामाजिक न्याय है।गरीबी पर विजय और सामाजिक सुरक्षा का विस्तार
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते दशक में करोड़ों भारतीयों ने गरीबी को परास्त किया है। 2014 से पहले केवल करीब 25 करोड़ लोग सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के दायरे में थे। आज यह संख्या बढ़कर लगभग 95 करोड़ तक पहुंच चुकी है।प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से हजारों करोड़ रुपये सीधे जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचे हैं। पहले बैंक खाते और बीमा कुछ ही लोगों के होते थे, हमारी सरकार ने अंतिम व्यक्ति तक बीमा सुरक्षा पहुंचाने का बीड़ा उठाया था। इसके लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना बनाई। इससे मामूली प्रीमियम पर 2 लाख तक का इलाज सुनिश्चित हुआ। आज स्कीम से 25 करोड़ से ज्यादा गरीब जुड़े हैं। इसी तरह दुर्घटना बीमा के अंतर्गत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना चल रही है। इससे भी करीब 55 करोड़ गरीब जुड़े हैं। ये पहले बीमा के बारे में सोच भी नहीं सकते थे। इन योजनाओं से करीब 25 हजार करोड़ रुपए का क्लेम सामान्य गरीब परिवारों तक पहुंचा है।
संकट के समय यह पैसा गरीब परिवारों के काम आया।
अटल जी की सुशासन विरासत का उल्लेख प्रधानमंत्री मोदी के अनुसार, अटल बिहारी वाजपेयी ने सही मायने में सुशासन को जमीन पर उतारा। डिजिटल पहचान, टेलिकॉम क्रांति, सड़क और कनेक्टिविटी की नींव उनकी सरकार के समय पड़ी। उन्होंने कहा कि आज भारत मोबाइल और इंटरनेट का वैश्विक केंद्र बन रहा है और उत्तर प्रदेश इसमें अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि अटल जी की जयंती का ये दिन सुशासन के उत्सव का भी दिन है। लंबे समय तक देश में गरीबी हटाओ जैसे नारों को ही गवर्नेंस मान लिया गया था। लेकिन, अटल जी ने सही मायने में सुशासन को जमीन पर उतारा। आज डिजिटल पहचान की इतना चर्चा हो रही है, इसकी नींव बनाने का काम अटल जी की सरकार ने ही किया था। भारत में टेलिकॉम क्रांति का श्रेय भी अटल जी को जाता है। उनकी सरकार की नीतियों से ही घर-घर तक फोन और इंटरनेट पहुंचना आसान हुआ। आज भारत दुनिया में सबसे अधिक मोबाइल और इंटरनेट कन्ज्यूमर वाला देश है। आज अटल जी जहां भी होंगे, इस बात से प्रसन्न होंगे कि बीते 11 वर्षों में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता बन गया है।
यूपी आज भारत का नंबर वन मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग राज्य
प्रधानमंत्री मोदी के अनुसार, जिस यूपी से अटल जी सांसद रहे वह यूपी आज भारत का नंबर वन मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग राज्य है। कनेक्टिविटी को लेकर अटल जी के विजन ने 21वीं सदी के भारत को शुरुआती मजबूती दी। अटल जी की सरकार के समय ही गांव-गांव तक सड़क पहुंचाने का अभियान शुरू किया गया था। उसी समय स्वर्णिम चतुर्भुज यानी हाइवे के निर्माण का कार्य शुरू हुआ था। वर्ष 2000 के बाद से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 8 लाख किलोमीटर सड़कें गांवों में बनी हैं। इनमें से करीब 4 लाख किलोमीटर ग्रामीण सड़कें पिछले 11 साल में बनी हैं। आज हमारे देश में अभूतपूर्व गति से एक्सप्रेसवे बनाने का काम चल रहा है। हमारा यूपी भी एक्सप्रेसवे प्रदेश के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। वे अटल जी ही थे जिन्होंने दिल्ली में मेट्रो की शुरुआत की थी। आज देश के 20 से ज्यादा शहरों में मेट्रो नेटवर्क लाखों लोगों का जीवन आसान बना रहा है। भाजपा में एनडीए सरकार ने सुशासन की जो विरासत बनाई है उसे आज भाजपा की केन्द्र और राज्य की सरकारें नया आयाम-नया विस्तार दे रही हैं।
परिवारवाद की राजनीति पर स्पष्ट प्रहार प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजादी के बाद दशकों तक एक ही परिवार के नाम पर इतिहास और उपलब्धियों को सीमित करने की प्रवृत्ति रही। भाजपा ने इस सोच को बदला है। परिवार की राजनीति की एक विशिष्ट पहचान होती है। ये असुरक्षा से भरी हुई है। खुद की पीढ़ियों के लिए दूसरों की लकीर छोटी करना मजबूरी हो जाता है। ताकि, उनके परिवार का कद बड़ा दिखे और उनकी दुकान चलती रहे। इसी सोच ने भारत में राजनीतिक छुआ-छूत का चलन शुरू किया। आजाद भारत में अनेक प्रधान मंत्री हुए लेकिन राजधानी दिल्ली में जो म्यूजियम था उसमें अनेक पूर्व प्रधानमंत्रियों को नजरअंदाज किया गया। इस स्थिति को भी भाजपा ने एनडीए ने ही बदला है। आज आप दिल्ली जाते हैं तो भव्य प्रधानमंत्री संग्रहालय आपका स्वागत करता है। चाहें किसी प्रधानमंत्री का कार्यकाल कितना ही छोटा रहा हो, सबको उचित सम्मान और स्थान दिया गया है। कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने राजनीतिक रूप से भाजपा को अछूत बनाए रखा। लेकिन, भाजपा के संस्कार हमें सबका सम्मान करना सिखाते हैं। बीते 11 वर्षों में नरसिम्हा राव जी व प्रणव बाबू को भारत रत्न दिया गया। उन्होंने कहा कि ये हमारी सरकार है जिसने मुलायम सिंह यादव और तरुण गोगोई जैसे अनेक नेताओं को राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया है। कांग्रेस या समाजवादी पार्टी से कोई ऐसी उम्मीद नहीं कर सकता है। इन लोगों के राज में तो भाजपा के नेताओं को केवल अपमान ही मिलता था।
➡️लखनऊ – राजधानी के कई इलाकों में भीषण जाम, लखनऊ आने वाले सभी रास्तों पर जाम, वीआईपी फ्लीट के चलते लखनऊ में जाम, गोमतीनगर,हनुमान सेतु,हजरतगंज में जाम लगा, भीषण जाम में हजारों गाड़ियां फंसी, लालबाग,डालीगंज,पुराने लखनऊ में जाम, लखनऊ में जाम के चलते लोग परेशान, सड़क पर रेंग रेंग कर चल रही गाड़ियां, मड़ियांव,आईआईएम रोड पर भीषण जाम
➡️लखनऊ- राजधानी में क्रिसमस को हर तरफ धूम, लखनऊ के सभी चर्चों में भारी भीड़ , कैथड्रल चर्च में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग , कैथड्रल चर्च शानदार तरीके से सजाया गया, कैंडल जलाकर लोग मनोकामना कर रहे हैं, सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम
➡️हैदराबाद- फ्लाईनस XY 325 विमान को धमकी, ईमेल पर बम की धमकी का मेल आया, विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई
➡️इटावा- संदिग्ध हालत में रिक्शा चालक की मौत, अस्पताल के बाहर शव छोड़कर भागे बाइक सवार , सीसीटीवी में कैद हुए बाइक सवार युवक, परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं, जमीन के लेनदेन विवाद में हत्या की आशंका, इटावा के कोतवाली भरथना क्षेत्र का मामला
➡️रायबरेली- ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत, 2 लोग गंभीर घायल, ट्रैक्टर छोड़कर चालक मौके से फरार , भदोखर थाना क्षेत्र की घटना
➡️हापुड़- किशोरी का अपहरण करने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने मन्नू को किया गिरफ्तार, किशोरी को बहला फुसलाकर ले गया था , नगर कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी
➡️बुलंदशहर- खाते से ठगी करने वाले 6 शातिर गिरफ्तार, 1 करोड़ 25 लाख की ठगी करने वाले अरेस्ट, पुलिस ने बैंक मैनेजर अजय कुमार को किया अरेस्ट, पुलिस ने बैंक मित्र आकाश कुमार को किया गिरफ्तार, साइबर ठग सचिन, रोचित, निर्भय अनिकेत गिरफ्तार, फोन, दर्जनों चेक बुक, फर्जी चेक, कैंसिल चेक बरामद, बैंक से मिल रही थी लेनदेन में हेरा-फेरी की शिकायत, PNB बैंक की शाखा क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम का मामला
➡️इटावा- पुलिस ने 3 साइबर ठगों को किया अरेस्ट,. लाखों की ठगी का नेटवर्क किया ध्वस्त, 6 मोबाइल फोन, 6 एटीएम कार्ड बरामद
➡️बलरामपुर- गन्ना तोड़ने के विवाद में हत्या का मामला, 3 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, थाना तुलसीपुर क्षेत्र के सेखुनिया खुर्द का मामला
➡️सीतापुर- ठंड के चलते 26 दिसम्बर को स्कूलो में छुट्टी, BSA अखिलेश प्रताप सिंह ने जारी किया आदेश, DM डॉ राजा गणपति R. ने दिया था निर्देश, नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में छुट्टी
➡️बांदा- चोरों ने घर में घुसकर चोरी की, लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर चोरी, जेवर के साथ नगदी पर किया हाथ साफ , भागते समय दरवाजों को बांध गए चोर , कमासिन थाना अंतर्गत महेड गांव का माला
➡️बलरामपुर- फर्जी दस्तावेजों से दुकान चलाने वालों पर कार्रवाई, फर्जी दस्तावेजों से लाइसेंस बनाकर दुकान चलाते थे, हफिज फूड्स प्रोपराइटर के नाम से लिया था लाइसेंस, जांच में हफिज फूड प्रोपराइटर का लाइसेंस मिला फर्जी, फर्जी लाइसेंस मामले में हफीज को भेजा गया जेल, बलरामपुर के उतरौला क्षेत्र का मामला
➡️महोबा – दो युवतियों ने आपस में किया विवाह, शादी के बाद पिता ने युवतियों को दिया आशीर्वाद, समलैंगिक विवाह जिले में बनी चर्चा का विषय, 3 वर्षों से दोनों लडकियों के आपस में थे प्रेम-सम्बन्ध, एक मध्यप्रदेश की, दूसरी चरख़ारी कोतवाली क्षेत्र की
➡️बरेली- बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी, धर्मांतरण,हिंदू भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप , अल्फान्सा चर्च में आयोजित हुआ था कार्यक्रम , बजरंग दल कार्यकर्ताओं कोतवाली के बाहर प्रदर्शन, पादरी के खिलाफ एफआईआर की कर रहे मांग , कोतवाली थाना गेट के सामने चल रहा धरना
➡️सहारनपुर- 2 नशा तस्करों को पुलिस ने अरेस्ट किया, रेलवे लाइन टीन शेड के पास से गिरफ्तारी, तस्कर औरंगजेब,शमशेर को किया गिरफ्तार, 24.28 ग्राम स्मैक,16.70 ग्राम स्मैक कट बरामद, कुतुबशेर पुलिस ने 2 तस्करों को अरेस्ट किया
➡️ग्रेटर नोएडा – 13वीं मंजिल से युवक ने लगाई छलांग, युवक ने की आत्महत्या,सोसायटी में हड़कंप , पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, हरियाणा का रहने वाला है मृतक युवक, सोसायटी में किराए पर रह रहा था युवक, आम्रपाली गॉल्फ़ोम्स सोसायटी की घटना
➡️कन्नौज- अवैध असलहों के साथ 2 शातिर गिरफ्तार, महिला के अपहरण में दोनों जा चुके है जेल, छिबरामऊ के अरशान, राजा की गिरफ्तारी, कब्जे से 2 अवैध तमंचे और कारतूस बरामद, छिबरामऊ थाने की सौरिख रोड से गिरफ्तारी
➡️झांसी – हत्या के मामले में वांछित आरोपी शनि गिरफ्तार, मुस्तरा रोड बड़ागांव गेट से हुई गिरफ्तारी, आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद, 23 दिसंबर को उमेश साहू की हत्या की गई थी, घटना के बाद से फरार चल रहा था आरोपी, बरामदगी पर आर्म्स एक्ट की धारा बढ़ाई गई, गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में किया गया पेश
➡️बदायूं – अवैध वसूली को लेकर दो पक्षों में मारपीट , अकबराबाद चौराहे पर चला हाई वोल्टेज ड्रामा, चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मियों को भनक नहीं, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, डग्गामार वाहनों से की जा रही है अवैध वसूली, सहसवान के अकबराबाद चौराहे का मामला
श्रावस्ती-उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का श्रावस्ती दौरा आज केशव प्रसाद मौर्य, पुलिस लाइन भिनगा हेलीपैड पर आगमन,भिनगा में कोर कमेटी व जनप्रतिनिधियों संग बैठक,1:40 बजे कलेक्ट्रेट सभागार भिनगा में अधिकारियों संग बैठक,
➡️हापुड़ -दूध व्यापारी से 35 हजार की लूट का आरोप,मारपीट कर नकदी लूटने का आरोप,कार सवार लोगों पर हमला करने का आरोप,दो सगे भाइयों समेत चार नामजद,चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,थाना बाबूगढ़ में दर्ज हुई FIR..
➡️चंदौली-दबंगों ने युवक, भाई को बेरहमी से पीटा,पिटाई के बाद दबंगों ने बाइक में लगाई आग ,हमलावर स्कूटी से पहुंचे, 3 युवक बताए जा रहे,पैसे के लेनदेन का था विवाद, पीड़ित ने दी तहरीर,पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी.
➡️बहराइच-सरकारी शराब की दुकान से अपमिश्रित शराब बरामद,ब्रांडेड बोतलों में किया गया था शराब का अपमिश्रण,ब्लेंडर प्राइड, रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हिस्की शामिल,इंपीरियल ब्लू, 8PM स्पेशल ग्रेन व्हिस्की भी मिली,आइकॉनिक व्हाइट, मैकडॉवेल नंबर-1 सहित 8 ब्रांड संदिग्ध,आबकारी विभाग ने छापेमारी कर पकड़ी खेप
19.675 बल्क लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद,मौके से दुकान का मुंशी गिरफ्तार,जरवल थाना क्षेत्र स्थित शराब की दुकान का मामला.
➡️ बहराइच- युवती ने खाया विषैला पदार्थ,शादी टूटने से आहत थी युवती,पति के व्हाट्सएप पर भेजी फोटो,प्रेमी ने भेजी साथ की फोटो,फोटो देखने के बाद पति ने तोड़ी शादी,थाना दरगाह के एक गांव का मामला.
➡️ हापुड़-क्रिकेट में सिलेक्शन के नाम पर ठगी,अंडर-19 में चयन कराने का झांसा,शातिर ठगों ने की बड़ी धोखाधड़ी,13 लाख रुपये से अधिक की ठगी
युवक को झांसे में लेकर की वारदात,बिहार क्रिकेट में सिलेक्शन का दिया लालच,पीड़ित ने दर्ज कराया मुकदमा,हापुड़ नगर कोतवाली में FIR दर्ज.
➡️लखनऊ-सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल का बयान,‘बीजेपी संविधान के खिलाफ काम कर रही’,‘बीजेपी की नीतियों से देश की जनता नाराज़’
‘यूपी ने BJP का दिल्ली का रास्ता बंद किया’ ,‘कानून व्यवस्था पर कुलदीप सेंगर BJP का उदाहरण’, ‘उन्नाव पीड़िता को अब तक न्याय नहीं मिला’,पीड़िता न्याय की गुहार लगा रही- श्याम लाल पाल,यूपी में रेप आरोपी खुले में घूम रहे- श्याम लाल पाल,प्रदेश में पूरी तरह गुंडाराज कायम- श्याम लाल पाल.
➡️रायबरेली-किशोरी पर चाकू से हमला,घर में अकेली थी किशोरी ,हमले में किशोरी गंभीर घायल,रिश्ते में चाचा लगता है आरोपी,पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र की घटना.
➡️ लखनऊ-पीएम के कार्यक्रम के बाद राजधानी में चोरी,प्रेरणा स्थल रोड से सजावटी गमले चोरी,कार्यक्रम के लिए लगाए गए थे गमले,चोरी की पूरी घटना कैमरे में कैद
गमले उठाकर ले जाते दिखे युवक,वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,नगर निगम और प्रशासन में हड़कंप.
➡️लखनऊ-लखनऊ में क्रिसमस के मौके पर हंगामा,कैथेड्रल चर्च के बाहर युवक कर रहा था हुड़दंग,ड्यूटी पर तैनात जवान ने लिया एक्शन,भोंपू से युवक को दी सख्त चेतावनी,कान के पास बजाया भोंपू, मचा हड़कंप,मौके पर मौजूद लोगों ने देखा पूरा नजारा,घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ।
यह भी पढ़े
बिहार का गौरव, बिहार का वैभव..
मुजफ्फरपुर पुलिस ने लुटेरा गिरोह का किया भंडाफोड़, ट्रक से लूट की लाखों रूपये की दवाइयां बरामद
भारतीय संस्कृति की पुर्नस्थापना के संवाहक थे महामना
बिहार: समस्तीपुर में बीजेपी नेता की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार, थाना अध्यक्ष सस्पेंड
शिक्षक सम्मान समारोह में बगौरा के अनुप पाठक हुए सम्मानित
विद्यालयों में हुई अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी।


