बिहार में जमीन का म्यूटेशन अटकाने में कई जिले शामिल
भ्रष्टाचारी को श्मसान तक खोजा जायेगा- विजय सिन्हा
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार में जमीन से जुड़े मामलों को निपटाने को लेकर उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा काफी एक्टिव हैं. ऐसे में जमीनों के म्यूटेशन को लेकर बड़ी खबर है. जमीन मालिकों को कई बार जमीन के म्यूटेशन से जुड़ी परेशानियां झेलनी पड़ती है. ऐसे में 10 उन जिलों के नाम सामने आए हैं, जो कि जमीन के म्यूटेशन अटकाने में आगे हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि इन जिलों की लिस्ट में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का गृह जिला भी शामिल है.
इन 10 जिलों के नाम हैं शामिल
जानकारी के मुताबिक, जिन 10 जिलों में म्यूटेशन का काम अटका है, उनमें पटना, भोजपुर, मधेपुरा, अररिया, लखीसराय, रोहतास, भागलपुर, वैशाली, सहरसा और मुंगेर शामिल है. बताया जा रहा है कि यह खुलासा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की जांच में हुआ है. लखीसराय उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा का गृह जिला है.
इन 5 जिलों में हो रहा तेजी से निपटारा
दरअसल, विभाग की तरफ से अधिकारियों को कई तरह के आदेश देने और हरकाने के बाद इस समस्या में कमी आई है. लेकिन ये ऐसे 10 जिले हैं जहां म्यूटेशन के मामले अब भी ज्यादा अटके हुए हैं. इस वजह से जमीन मालिकों को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है. इसके अलावा जिन जिलों में म्यूटेशन को लेकर निपटारा सही तरीके से हो रहा, उनमें मधुबनी, औरंगाबाद, शेखपुरा, गोपालगंज और नालंदा शामिल है. यह भी बताया गया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल ऐसे मामलों में कमी आई है.
जमीन मालिकों के लिये क्यों जरूरी है म्यूटेशन?
जमीन मालिकों के लिये म्यूटेशन क्यों जरूरी है, इसे लेकर बताया गया कि राजस्व विभाग के लिए म्यूटेशन स्वामित्व जानने का आधिकारिक प्रमाण होता है. भविष्य में अगर किसी भी तरह की विवाद की स्थिति होती है तो उस वक्त मालिकाना हक साबित करने में यह बेहद जरूरी होता है. जमीन का म्यूटेशन करवाने के लिये आवेदन अंचल कार्यालय में जाकर देना होता है. इसके बाद सभी डॉक्यूमेंट्स की जांच अधिकारी की तरफ से की जाती है. सब कुछ सही पाये जाने पर जमीन का म्यूटेशन कर दिया जाता है.
भ्रष्टाचारी को श्मसान तक खोजा जायेगा- विजय सिन्हा
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा है कि भ्रष्ट अधिकारियों को किसी भी हालात में छोड़ा नहीं जायेगा. भ्रष्टाचारी को श्मसान तक खोजा जायेगा. विजय सिन्हा शुक्रवार को पूर्णिया में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. मंत्री विजय सिन्हा ने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यह बात आप लोग अच्छी तरह समझ लीजिए. आप कहीं भी ट्रांसफर हो जाएं, रिटायर हो जाएं या किसी और जगह चले जाएं, मैं आपको छोड़ने वाला नहीं हूं. जो भी गड़बड़ी करेगा, उसका पीछा मैं श्मशान तक करूंगा.
सही से काम करें अधिकारी
मंत्री के इस बयान के बाद कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों में हलचल मच गई और अधिकारी थोड़ी देर के लिए एक-दूसरे का मुंह देखने लगे. विजय सिन्हा ने कहा कि कार्यक्रम का मकसद ही यही है कि आम लोगों की समस्याएं सीधे सरकार तक पहुंचे और मौके पर ही समाधान निकाला जाए, अगर अधिकारी सही तरीके से काम करेंगे तो उन्हें सरकार का पूरा समर्थन मिलेगा, लेकिन अगर किसी ने भ्रष्टाचार या लापरवाही की, तो उसके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे.
डीएम और एसपी को हड़काया
जनता दरबार के दौरान जनता दरबार में एक विधवा महिला बीबी नासरीन बानो अपने बच्चों के साथ पहुंची. डिप्टी सीएम ने उसे बैठने को कहा. महिला ने बताया कि उसके पति के मरने के बाद कुछ लोगों ने फर्जी पेपर बनाकर उसकी जमीन बेच दी. विरोध करने पर उसके ऊपर एसटी-एससी की धाराओं में केस दर्ज करवा दिया गया है.
पुलिस बार-बार उसे परेशान करती है. छोटे-छोटे बच्चे हैं. क्या करूं. इस पर विजय सिन्हा ने डीएम और एसपी को हड़काया. उन्होंने कहा कि आप लोगों ने पूर्णिया को तमाशा बनाकर रख दिया है. एसपी और डीएम साहब आप दोनों इस मामले को तुरंत देखिए. महिला को परेशानी नहीं होनी चाहिए. डिप्टी सीएम ने महिला से कहा कि एसपी-डीएम का नंबर लीजिए और काम नहीं होगा तो मुझे कॉल कर के बताइएगा.


