पटना में हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद, कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
छापेमारी अभियान में मिली सफलता
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

पटना जिले में अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन जखीरा’ के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पालीगंज अनुमंडल के रानीतालाब थाना क्षेत्र से एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर उसके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अपराधी की पहचान बराह गांव निवासी नवल किशोर शर्मा के रूप में हुई है।
रानीतालाब थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि नवल किशोर शर्मा के पास अवैध हथियार और जिंदा कारतूस मौजूद हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिसके बाद ‘ऑपरेशन जखीरा’ के तहत एक विशेष पुलिस टीम का गठन कर सुनियोजित तरीके से छापेमारी अभियान चलाया गया। आरोपी किसी बड़ी आपराधिक वारदात की तैयारी में था छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने नवल किशोर शर्मा के घर से भारी मात्रा में अवैध हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की।
बरामद सामानों में एक राइफल, एक बंदूक, दो देसी कट्टा, 41 जिंदा कारतूस, 14 खोखा, दो मैगजीन, एक पिस्टल कवर, एक फुलथ्रू रॉड, एक मोबाइल फोन और 4,620 रुपये नकद शामिल हैं। इतनी बड़ी मात्रा में हथियारों की बरामदगी से आशंका जताई जा रही है कि आरोपी किसी बड़ी आपराधिक वारदात की तैयारी में था। पूरे मामले को लेकर पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय कुमार शर्मा ने बताया कि “ऑपरेशन जखीरा” के तहत जिलेभर में अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि रानीतालाब थाना पुलिस की यह कार्रवाई एक बड़ी सफलता है, जिससे क्षेत्र में संभावित आपराधिक घटनाओं को समय रहते रोका जा सका। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार अभियुक्त नवल किशोर शर्मा के खिलाफ रानीतालाब थाना में पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से पुलिस के रडार पर था और उसकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही थी। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी को हथियार कहां से मिले और इसके पीछे किसी संगठित गिरोह की भूमिका तो नहीं है। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
यह भी पढ़े
सदैव अटल कार्यक्रम में सराहना से ऊर्जस्वित दिखे युवा
बिहार में जमीन का म्यूटेशन अटकाने में कई जिले शामिल


