जीरादेई में मिला चांदी का बुद्ध मूर्ति
ग्रामीण कर रहे है पूजा अर्चना
गुप्तकाल के ईंट भी मिल रहा है
श्रीनारद मीडिया, जीरादेई, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के मियां के भटकन पंचायत के गोठी गांव में शनिवार की सुबह चांदी का भगवान बुद्ध की मूर्ति मिली है जिसमें पीपल के पत्ते के आकार में प्रतिमा है ।स्थानीय ग्रामीण पूजा अर्चना आरंभ कर रहे है ।
बताया जाता है कि सुबह ठंड से बचने के लिए ग्रामीण देव नंदन भगत सूखे हुए पीपल के सोर को निकाल रहे थे । सोर के नीचे से भगवान बुद्ध का चांदी का प्रतिमा निकला ।ग्रामीण उसे ब्रह्म स्थान पर रख कर पूजा अर्चना कर रहे है ।
जहां पर प्रतिमा मिली है उस स्थल को पहले दुखहरन बाबा के नाम से जाना जाता था तथा आसपास प्रचुर मात्रा में मृदभांड और गुप्त काल के ईंट मिलते रहते है ।पूर्व मुखिया पति सुरेंद्र भगत ने कहा कि इस स्थल पर भगवान बुद्ध का मंदिर बनाया जाएगा ।

इतिहासकार सह शोधार्थी डा कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि चांदी की इस प्रकार की बुद्ध की मूर्ति बहुत कम मिलती है ।उन्होंने बताया कि प्रचुर मात्रा में गुप्त काल के ईंट को मिलना बौद्ध स्थल को रेखांकित करता है ।उन्होंने बताया कि विगत वर्ष 2018 में जीरादेई के तितिरा टोले बंगरा गांव में भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा परीक्षण उत्खनन किया गया जहां प्रचुर मात्रा में बौद्ध कालीन साक्ष्य मिला था जहां अब बौद्ध मंदिर बन गया तथा देश विदेश के बौद्ध भिक्षुक आकर पूजा अर्चना करते रहते है ।
यह भी पढ़े
थावे दुर्गा मंदिर चोरी कांड में पुलिस का बड़ा एक्शन, मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार
सीवान विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए एक अहम सूचना


