योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित 50वीं सब जूनियर एवं जूनियर नेशनल योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप

योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित
50वीं सब जूनियर एवं जूनियर नेशनल योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप:

योग से जुड़ी सारण की तीन बालिकाओं सहित बिहार के 21 प्रतिभागी शामिल:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, छपरा (बिहार):


योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित 50वीं सब जूनियर एवं जूनियर नेशनल योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बिहार के कुल 21 प्रतिभागी झारखंड की राजधानी रांची के लिए रवाना हो गए हैं। इस बिहार की टीम में सारण जिले की तीन होनहार बालिकाएं भी शामिल हैं, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और निरंतर अभ्यास के बल पर राज्य स्तर पर चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है।

 

इस संबंध में सारण जिला योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सह वरीय अधिवक्ता पारस नाथ श्रीवास्तव का कहना है कि उक्त प्रतियोगिता में शामिल होने से पहले सारण जिले की तीनों प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देने के लिए एक संक्षिप्त विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जहां प्रशिक्षकों, अभिभावकों और खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। योग से जुड़े पदाधिकारियों और प्रशिक्षकों ने उम्मीद जताई है कि बिहार की टीम शामिल सारण की तीनों बालिकाएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सफलता के बाद राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक हासिल करेगी।

योगा प्रशिक्षिका सलोनी कुमारी ने बताया कि आज के दौर में योग प्रतियोगिता केवल खेल तक सीमित नहीं रह गई है, बल्कि यह जीवनशैली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी है। योग शरीर, मन और आत्मा के बीच संतुलन स्थापित करता है। नियमित योगाभ्यास से न केवल शारीरिक मजबूती मिलती है, बल्कि मानसिक तनाव से भी मुक्ति मिलती है। यही कारण है कि वर्तमान समय में योग युवाओं, युवतियों के साथ-साथ बुजुर्गों के बीच भी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। क्योंकि भागदौड़ भरी जिंदगी, मोबाइल और कंप्यूटर पर बढ़ती निर्भरता के कारण लोगों में शारीरिक निष्क्रियता बढ़ी है। ऐसे में योग शरीर को पूरी तरह से चुस्त और दुरुस्त बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है।

 

योगासन, प्राणायाम और ध्यान के माध्यम से न केवल रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, बल्कि एकाग्रता और आत्मविश्वास भी मजबूत होता है। यही कारण है कि योग अब एक प्रभावी खेल के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी बेहतर विकल्प के रूप में उभर रहा है।

सारण निवासी सह राष्ट्रीय योग रेफरी चंद्र शेखर प्रसाद सिंह ने बताया कि सारण की चयनित अंजली शाही और जुली शाही के अलावा रोशनी कुमारी काफ़ी लंबे समय से योग का अभ्यास कर रही हैं। जिस कारण राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर मिलना उनके लिए गर्व की बात है। इसी कारण पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ प्रतियोगिता में भाग लेंगी और बेहतर प्रदर्शन कर जिले व राज्य का नाम रोशन करने का प्रयास करेंगी। रांची के रतनलाल जैन स्मृति भवन में आयोजित इस राष्ट्रीय योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप को लेकर खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

 

सभी प्रतिभागी कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। सारण जिला योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन की संरक्षिका डॉ अंजू सिंह और डॉ रंजिता प्रियदर्शिनी, अध्यक्ष पारसनाथ श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार रस्तोगी, संयुक्त सचिव तरुण कुमार सिंह सहित जिलेवासियों और खेल प्रेमियों को इन खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें हैं और सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!