बिहार के छपरा में निजी नर्सिंग होम संचालक सहित दो अन्य कर्मियों पर दुष्कर्म के बाद हत्या का लगा आरोप

बिहार के छपरा में निजी नर्सिंग होम संचालक सहित दो अन्य कर्मियों पर दुष्कर्म के बाद हत्या का लगा आरोप

रेलवे लाइन किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी रेल पुलिस

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा,  छपरा (बिहार)

बिहार के छपरा में एक युवती की नृशंस तरीके से हत्या कर रेलवे लाइन किनारे फेंक देने का मामला सामने आया है। जिस कारण पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। घटना भगवान बाजार थाना क्षेत्र के भरत मिलाप चौक से उतरी छोड़ स्थित एक निजी नर्सिंग होम में कार्यरत नर्स की नृशंस हत्या से जुड़ा हुआ है। हालांकि मृत युवती का शव छपरा जंक्शन स्थित राजकीय रेल थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे जंक्शन से पूर्व मिला है। युवती की हत्या से जुड़ी हुई यह कहानी सिर्फ एक अपराध की नहीं, बल्कि एक परिवार के सपनों, विश्वास और मासूमियत के टूटने की दर्दनाक दास्तान है। क्योंकि परिजनों का आरोप है कि युवती की हत्या बेहद सुनियोजित और क्रूर तरीके से करने के बाद आत्महत्या का रूप देने के उद्देश्य से उसके शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया गया है।

 

घटना के संबंध में एकमा थाना क्षेत्र के मानिकपुरा गांव निवासी स्व राज किशोर राय के 57 वर्षीय पुत्र जीतेन्द्र राय ने बताया कि मेरी 24 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी जो भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत भरत मिलाप चौक से उत्तर सह सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ पंकज कुमार द्वारा संचालित श्रेया इमरजेंसी हॉस्पिटल में ANM नर्स के रूप में कार्यरत थी। लेकिन उसका शव एक दिन पूर्व यानि 26 दिसंबर कि अहले सुबह में रेलवे ट्रेक किनारे मिला हैँ, हालांकि इसकी सूचना उक्त नर्सिंग होम संचालक डॉ पंकज कुमार के द्वारा कॉल कर के जानकारी दी गई थी कि अंजली घर गई हैँ क्या, क्योंकि छपरा स्थित नर्सिंग होम में नहीं हैँ, इसके बाद छपरा आने के बाद डॉ पंकज कुमार के द्वारा बताया गया कि 25 दिसंबर कि रात में किसी बात को लेकर नर्सिंग होम के कर्मी मरहओरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ओल्हानपुर गांव निवासी भूषण राय के पुत्र अखिलेश यादव और इसुआपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव निवासी फिरोज आलम के साथ आपसी विवाद हुआ था।

 

इस संबंध में मृत युवती के पिता ने GRP थाने को लिखित आवेदन दिया है। जिसमें निजी नर्सिंग होम के संचालक सह सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ पंकज कुमार सहित दो अन्य कर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उक्त तीनों के द्वारा मेरी पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी नृशंस हत्या कर मृत शरीर को रेलवे ट्रैक पर रख दिया गया है, ताकि आत्म हत्या का रूप देकर मामले को रफा दफा कर दिया जाए।

 

क्योंकि रेलवे ट्रैक के समीप मिले शव की हालत देख हर किसी की रूह कांप उठेगी। उसके चेहरे और शरीर पर चोट के गहरे निशान इस बात की गवाही दे रहा है कि हत्या से पहले युवती के साथ बेरहमी की गई है। परिजनों का आरोप है कि पहले युवती के साथ दुष्कर्म किया गया है, उसके बाद उसकी हत्या कर शव को पहचान छिपाने के इरादे से रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है।

 

इस घटना ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है। जिस घर में कल तक हंसी- खुशी थी, वहां अब मातम पसरा हुआ है। मां की आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है तो पिता बार- बार यही सवाल पूछ रहे हैं कि “मेरी बेटी का कसूर क्या था?”इस हत्या से ग्रामीणों में काफ़ी आक्रोश व्याप हो गया है और लोग दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

 

परिजनों ने ऐसी आशंका जताई है कि उक्त तीनों आरोपी प्रभावशाली होने के कारण इस हत्या के मामले को दबाने की कोशिश कर सकते हैं। पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष और त्वरित जांच, आरोपियों की गिरफ्तारी तथा कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की गुहार लगाई है। हालांकि परिजन मृत बेटी के शव को पोस्ट मार्टम कराने के बाद घर लेकर चले गए है। ताकि उसका अंतिम दर्शन घर परिवार के लोग कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!