सिधवलिया की खबरें :  भारत शुगर मिल्स में नि:शुल्क मेघा स्वास्थ शिविर का आयोजन

सिधवलिया की खबरें :  भारत शुगर मिल्स में नि:शुल्क मेघा स्वास्थ शिविर का आयोजन

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

गोपालगंज जिला के सिधवलिया स्थित भारत शुगर मिल्स ने रविवार को मिल प्रांगण में सीएसआर योजनान्तर्गत नि:शुल्क मेघा स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ शिविर का उदघाटन जिले के एडीएम राजेश्वरी पांडेय,मिल के महाप्रबंधक विकास चंद्र त्यागी, कार्यपालक उपाध्यक्ष विनोद सिंह तथा प्रधान कार्यालय से आए केन कार्पोरेट राजीव शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस अवसर पर एडीएम राजेश्वरी पांडेय ने कहा कि बिड़ला ग्रुप हमेशा समाज सेवा में आगे रहा है।सीएसआर योजनान्तर्गत मिल ने नि:शक्त रोगियों के इलाज और नि:शुल्क दवा वितरण की व्यस्था की है जो एक अच्छी पहल है। मिल के महाप्रबंधक विकास चंद्र त्यागी ने कहा कि मिल हमेशा समाज और किसानों के विकास के लिए अग्रसर रहा है जिसके तहत सीएसआर योजनान्तर्गत शिक्षा और स्वास्थ पर विशेष काम किया जा रहा है।

मिल के कार्यपालक उपाध्यक्ष विनोद सिंह ने कहा कि आज के स्वास्थ्य शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ शिवेंदु तिवारी,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रीना सिंह,हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सिंह,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अमरेश कुमार,दंत रोग विशेषज्ञ डॉ अवनीश कश्यप तथा जेनरल फिजिशियन डॉ ए के सिंह एवं डॉ अभिषेक कुंवर ने रोगियों का इलाज कर मुफ्त जांच तथा दवा दिया।

शिविर के उदघाटन में मिल के गन्ना विभाग कार्यपालक उपाध्यक्ष संजीव शर्मा,एच आर हेड दिनेश तिवारी,प्रोडक्शन जीएम राकेश गोसाई,क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर अभय मिश्रा,स्टोर प्रबंधक राकेश मिश्रा,सेल्स मैनेजर दीपक वर्मा,मनीष जैन,राजन तिवारी, राजीवन पिल्लई आदि उपस्थित रहे।शिविर में सैकड़ों रोगियों का स्वास्थ जांच कर मुफ्त दवा दिया गया।

 

 

114 वर्षीया तेतरी कुंवर का निधन, गांव में शोक की लहर

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के सिधवलीया प्रखंड के झझवा बाजार निवासी 114 वर्षीया तेतरी कुंवर का रविवार को निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। तेतरी कुंवर जन वितरण प्रणाली के दुकानदार स्वामीनाथ प्रसाद की माता थीं। परिजनों के अनुसार उन्होंने लंबी और सादगीपूर्ण जीवन यात्रा पूरी करने के बाद रविवार को अंतिम सांस ली।

परिवार के सदस्यों ने बताया कि तेतरी कुंवर उम्र के इस पड़ाव तक भी स्वस्थ जीवन जी रही थीं और गांव में उन्हें सम्मान की दृष्टि से देखा जाता था। वे हिंदुस्तान के संवाददाता रवि रंजन कुमार महेंद्र की दादी भी थीं। उनके निधन से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे इलाके में गहरा दुख व्याप्त है।

देर शाम नारायण नदी के तट पर उनका अंतिम संस्कार पूरे विधि-विधान के साथ किया गया। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।

अंतिम संस्कार में बरौली विधायक मंजीत सिंह, पूर्व विधायक प्रेम शंकर प्रसाद, जिला परिषद सदस्य प्रिंस नेता कुशहर, झझवा के मुखिया दशरथ राम, करसघाट मुखिया मुन्ना कुंवर, पूर्व मुखिया रंजन गुप्ता, महम्मदपुर मुखिया प्रतिनिधि विनय प्रसाद कुशवाहा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने तेतरी कुंवर के दीर्घायु जीवन को प्रेरणादायक बताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
ग्रामीणों का कहना है कि तेतरी कुंवर का जीवन अनुशासन, सादगी और पारिवारिक मूल्यों का प्रतीक था। उनके निधन से जो खालीपन पैदा हुआ है, उसकी भरपाई कठिन है। गांव के लोगों ने उनके योगदान और स्नेह को याद करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी।

 

 

तालाब से 32.4 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गुप्त सूचना के आधार पर महम्मदपुर थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के पररिया मलिकाना गांव के एक तालाब मे 32.4 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया l वहीं, उक्त शराब बेचने का आरोपी पुलिस के पहुंचने के पूर्व फरार हों गया था l जमादार रवि रंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर पररिया मलिकाना स्थित तालाब मे छापेमारी की गई जिसमे 32.4 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया l पुलिस ने अज्ञात्त आरोपी पर प्राथमिकी कर मामले की छानबीन की जा रही है l

 

मारपीट मे एक युवक घायल

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने क्षेत्र के बिशुनपुरा कोठी गांव मे आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट मे एक युवक घायल हों गया ,जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया मे चल रहा है l घायल संदीप कुमार बताया जाता है l

यह भी पढ़े

चित्रांश एकता मंच महिला महिला समिति ने किया नर्व वर्ष महोत्सव 2026 का आयोजन

 अपहर पंचायत में डॉ भीम राव अम्बेडकर की आदम कद मूर्ति लगाने का निर्णय

पटना से लापता कृषि पदाधिकारी छपरा के मशरक से बरामद

SBS कप 25/26 : सुपर ओवर मैच में गोपालगंज ने रांची को 9 रनों से हराकर  सेमीफाइनल में पहुंचा

नशा मुक्त सारण अभियान को बड़ी सफलता, 9546 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त

 करोम पंचायत के मुखिया ने जरूरतमन्दों के बीच कम्बल बांटा

योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित 50वीं सब जूनियर एवं जूनियर नेशनल योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप

अतिक्रमण से लग रहे जाम से निजात के लिए एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!