मंदिर का ताला तोड़कर आभूषण चोरी करने वाले को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
चोरी का आभूषण व स्कूटी पुलिस ने किया बरामद
श्रीनारद मीडिया, गोरखपुर (यूपी):

सर्दियों का मौसम शुरू होते ही चोरी की घटना में इजाफा होने लगता है पुलिस की रात्रि गश्त से चोरी की घटना पर लगाम जरूर लगा है लेकिन बीते 23 दिसंबर की रात को कोतवाली थाना क्षेत्र के माया बाजार स्थित हट्टीमाता मंदिर से मुकुट चोरी होने का मामला प्रकाश में आया था पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना के खुलासे के लिए एसपी सिटी अभिनव त्यागी के निर्देश पर कोतवाली थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह के नेतृत्व में टीम गठित करके चोर की तलाश की जा रही थी पुलिस ने मंदिर के पास लगा सीसीटीवी कैमरे की मदद से आखिरकार चोर की पहचान करने में कामयाब रही।
पुलिस ने आरोपी छोटू उर्फ इसराइल अंसारी पुत्र सिकंदर अंसारी निवासी भुजौली बाजार थाना खड्डा जनपद कुशीनगर हाल पता चकसा हुसैन हुसैनाबाद थाना गोरखनाथ के रूप में पहचान हुई। आरोपी के पास से पुलिस ने पीली धातु का मुकुट, सफेद धातु का छत्र छोटा व बड़ा पीली धातु का मांग टीका ₹370 नगद और चोरी की स्कूटी बरामद करने में सफलता हासिल किया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक विवेक कुमार चतुर्वेदी ,उपनिरीक्षक आशीष कुमार, कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल मुकेश कुमार बिंद शामिल रहे।
यह भी पढ़े
फाइलों की धूल से निकलकर पर्दे पर गूंजेगा सच— फिल्म ‘सागवान’ में दिखेगा अंधविश्वास का खौफनाक चेहरा!
लायंस क्लब छपरा ने महर्षि बाबा लाल दास वेद विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के बीच किया कंबल वितरण
चांदी के बुद्ध मूर्ति को विधायक ने किया अवलोकन
पिकनिक एक आयोजन नहीं,बल्कि साथ होने का एहसास है
संपूर्ण सोशल मीडिया खुजलाहट से व्याकुल है,क्यों?


