रसूलपुर थाना ने त्वरित कार्रवाई कर 20 मिनट में गुमशुदा व्यक्ति को सकुशल बरामद किया
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

सारण जिला के रसूलपुर थाना को एक आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें आवेदक श्री गनी सिंह, पिता-हरेराम सिंह द्वारा अपने भाई हानी सिंह के संध्या लगभग 7:00 बजे से गुम हो जाने की सूचना दी गई थी।
उल्लेखनीय है की एसएसपी, सारण को दूरभाष के माध्यम से वादी ने कल संध्या सूचना दी, जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष रसूलपुर को निर्देशित किया गया। आवेदन प्राप्त होते ही थानाध्यक्ष, रसूलपुर द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहायता के माध्यम से गुमशुदा व्यक्ति के मोबाइल नंबर 7319946259 का लोकेशन ट्रैक कराया गया।
तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मात्र 20 मिनट के भीतर गुमशुदा व्यक्ति हानी सिंह को सकुशल बरामद कर लिया गया तथा आवश्यक पूछताछ के उपरांत उन्हें उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
* सारण पुलिस आमजन की सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर है तथा किसी भी आपात स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करती है।
➤ टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :-थानाध्यक्ष, रसूलपुर थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी/कर्मी।
यह भी पढ़े
इंदिरा गांधी से रेहान वाड्रा तक,ऐसा रहा शादियों का इतिहास
बांग्लादेश की राजनीति में एक युग का अंत


