बक्सर में अवैध हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार

बक्सर में अवैध हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार

पुलिस ने दो देसी कट्टे और जिंदा कारतूस बरामद किए

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

आर्म्स एक्ट सहित कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बक्सर पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए राजपुर थाना क्षेत्र से एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से दो देसी कट्टे और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई,पुलिस को सूचना मिली थी कि राजपुर थाना क्षेत्र के बारूपुर गांव निवासी रामकिशोर राजभर का पुत्र चंदन राजभर हथियार लेकर घूम रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम गठित की गई और बताए गए स्थान पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने चंदन राजभर को संदिग्ध गतिविधि के आधार पर रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी में उसके पास से दो देसी कट्टे और एक जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, चंदन राजभर के खिलाफ राजपुर थाने में आर्म्स एक्ट सहित कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। वह आपराधिक प्रवृत्ति का है और दो बार जेल जा चुका है।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी चंदन राजभर के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में डीएसपी गौरव कुमार पांडेय, थाना प्रभारी निवास कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। बक्सर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम 06183-295039/9031826744 या आपातकालीन नंबर 112 पर दें।

पुलिस ने यह भी बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इसी क्रम में, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक अन्य गांव में छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने हथियार छिपाकर रखे होने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक दो नाली बंदूक, एक कट्टा और छह जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस इस मामले की गहन छानबीन कर रही है।

 

यह भी पढ़े

बिहार में साइबर अपराध पर नकेल कसने को EOU की नई इंटेलिजेंस यूनिट, इन चीजों पर हुआ एक्शन

पुलिस ने लुटेरी दुल्हन वाले गैंग का खुलासा किया है

सहरसा में सेल टैक्स ऑफिस के चपरासी को घूस लेते निगरानी ने  किया  गिरफ्तार

इंदिरा गांधी से रेहान वाड्रा तक,ऐसा रहा शादियों का इतिहास

बांग्लादेश की राजनीति में एक युग का अंत

बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया का हुआ निधन

भारत के लिए वर्ष 2025 सांस्कृतिक उपलब्धियों से भरा रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!