खगड़िया पुलिस का नशा तस्करों पर एक्शन, होटल से 13 लाख का गांजा जब्त; कार से सप्लाई हो रही स्मैक पकड़ी

खगड़िया पुलिस का नशा तस्करों पर एक्शन, होटल से 13 लाख का गांजा जब्त; कार से सप्लाई हो रही स्मैक पकड़ी

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

बिहार के खगड़िया में नशे के सौदागरों के खिलाफ नव वर्ष पर पुलिस ने बड़ी कारवाई की है। इस मामले में एसपी राकेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि उनके के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चित्रगुप्तनगर और पसराहा थाना पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए कुल 27 किलो गांजा और 200 ग्राम स्मैक बरामद की है।

 

पकड़े गए सामान की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 16.5 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने एक लग्जरी कार सहित कुल 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। चित्रगुप्तनगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के पटेल चौक स्थित होटल आर्यावर्त में नशे की बड़ी खेप पहुंची है।

 

एएसपी सह सदर डीएसपी 1 मुकुल कुमार रंजन के नेतृत्व में टीम में सदर इंस्पेक्टर सुनिल कुमार सिंह, चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत कुमार,परि पुअनिआनंद राज, परि पुजनि अजीत कुमार,चित्रगुप्तनगर थाना साथ सशस्त्र बल शामिल थे वहीं छापेमारी में 27 किलो गांजा, मोबाइल-1, एटीएम कार्ड-4, आधार-पैन-ग्रीन कार्ड व 300 रुपये नकद बरामद किया है ।गिरफ्तार तस्कर मड़ैया निवासी शिव कुमार है।वहीं दूसरी कारवाई पसराहा थाना पुलिस ने एनएच-31 पर बड़ी घेराबंदी कर भागलपुर की ओर से आ रही एक सफेद टाटा हैरियर कार को रोका। तलाशी के दौरान कार से 200 ग्राम स्मैक (हेरोइन) बरामद हुई।

 

तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए लग्जरी गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे थे। बरामद स्मैक की कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार तस्कर गोगरी का सौरभ कुमार और परबत्ता के रूपक कुमार व परमानंद यादव है।वहीं पसराहा में नाका अभियान भागलपुर से स्मैक लादे तस्करों की गुप्त सूचना मिली थी। बजरंगबली मंदिर के पास से सफेद कार रोकी तो 200 ग्राम स्मैक व दो मोबाइल और सफेद कार भी बरामद किया गया है।

इस अभियान में पसराहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार, अपर थानाध्यक्ष रिंशु कुमार,सअनि बुल्लु चौधरी व अन्य जवान शामिल थे। वहीं एसपी ने बताया कि का संदेश मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। पकड़े गए सभी तस्करों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके। पूर्व से ही ये लोग नशीले पदार्थ का कारोबार में लिप्त थे। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज। कारवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े

बिहार के सबसे बड़े साइबर ठगी का खुलासा, पटना यूनिवर्सिटी की रिटायर्ड महिला प्रोफेसर बनी थीं निशाना

पटना में युवक की हत्या, खरीदने के लिए जमीन देखने गया था, अपराधियों ने मारी गोली; विरोध में बवाल

गौरीचक पुलिस ने 2 तस्कर गिरफ्तार किया:हंडेर गांव में छापेमारी के दौरान कार्रवाई हुई, प्राथमिकी दर्ज

पुलिस का ‘सुपरफास्ट’ एक्शन: 5 घंटे में लूट का खेल खत्म, सलाखों के पीछे अंतरजिला लुटेरे

नववर्ष को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जिलाधिकारी एवं एसएसपी, सारण  ने विभिन्न स्थानों का संयुक्त रूप से किया  निरीक्षण

बिहार सरकार ने 25 आईपीएस अधिकारियों का तबादला और प्रमोशन किया है

विधानसभा चुनावों से पहले पश्चिम बंगाल में राजनीतिक सरगर्मी तेज है

गोली लगने से मासूम की मौत, 7 लोगों पर मामला दर्ज

देशरत्‍न डा0 राजेंद्र प्रसाद के आवास परिसर में तिरंगा लगाने को ले सीवान डीएम से  मिले  नीतीश कुमार  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!