गौरीचक पुलिस ने 2 तस्कर गिरफ्तार किया:हंडेर गांव में छापेमारी के दौरान कार्रवाई हुई, प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

पटना जिले के गौरीचक पुलिस ने बुधवार को हंडेर गांव में विशेष छापेमारी कर 10 लीटर देसी शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई की जानकारी परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक सह गौरीचक थाना प्रभारी विनय कुमार रंजन ने दी।
पुलिस के अनुसार, छापेमारी के दौरान संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर तलाशी ली गई। इस तलाशी में शिवचक निवासी शाहील कुमार यादव (पिता: वकील यादव) और हंडेर मुसहरी निवासी विरंची कुमार (पिता: मईना माँझी) के पास से कुल 10 लीटर देसी शराब बरामद हुई। दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। घटनास्थल से संदिग्ध वस्तुएं जब्त कर साक्ष्य भी जुटाए गए हैं।थाना प्रभारी विनय कुमार रंजन ने बताया कि पुलिस शराब की तस्करी और अवैध बिक्री पर कड़ी नजर रख रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में बिना किसी रियायत के सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि अवैध शराब से संबंधित कोई भी जानकारी मिलने पर तत्काल थाने को सूचित करें। थाना प्रशासन ने यह भी कहा कि आगे की जांच में यदि कोई अन्य तस्करी नेटवर्क सामने आता है, तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी रंजन ने दोहराया कि अवैध शराब की आपूर्ति और बिक्री को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कानून तोड़ने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। गौरीचक थाना, पटना जिला, जनता की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़े
पुलिस का ‘सुपरफास्ट’ एक्शन: 5 घंटे में लूट का खेल खत्म, सलाखों के पीछे अंतरजिला लुटेरे
बिहार सरकार ने 25 आईपीएस अधिकारियों का तबादला और प्रमोशन किया है
विधानसभा चुनावों से पहले पश्चिम बंगाल में राजनीतिक सरगर्मी तेज है
गोली लगने से मासूम की मौत, 7 लोगों पर मामला दर्ज
देशरत्न डा0 राजेंद्र प्रसाद के आवास परिसर में तिरंगा लगाने को ले सीवान डीएम से मिले नीतीश कुमार


