सिंघौली डाकघर शाखा में विदाई और सम्मान समारोह का आयोजन
सांसद, विधायक और जन प्रतिनिधियों ने दूधकिशोर सिंह को किया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हॉट स्थित सिंघौली शाखा पोस्ट ऑफिस में दुधकिशोर सिंह उर्फ ‘डाकबाबू’ के विदाई और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए और जनसमूह को देखकर डाकबाबू भावुक हो गए।
महाराजगंज क्षेत्र के सांसद, जनार्धन सिंह ‘सिग्रीवाल’ ने कहा कि आज के दिन को विदाई के रूप में नहीं, बल्कि सम्मान समारोह के रूप में याद किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लगभग पांच दशकों तक उनका कार्यकाल कितना अच्छा रहा होगा, यह यहां उपस्थित जनता की आंखों में देखा जा सकता है।
इस क्षेत्र के विधायक हेमनरायण साह ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि डाक बाबू के सालों के कुशल कार्यकाल का नतीजा है कि इतना जनसमूह उन्हें सम्मान देने के लिए उपस्थित हुआ है। मुझे आशा है कि जो भी उनके पदभार को ग्रहण करेंगे, वे उनके दिखाए रास्ते पर चलने की पूरी कोशिश करेंगे।
सीवान जिले के प्रख्यात डॉक्टर रामेश्वर सिंह जी भी उपस्थित थे, जिन्हें सम्मान सांसद जी ने दिया। अभिनय कुमार सिंह, वाईपीए, इंडिया फाउंडेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर, ने कहा कि एक सरकारी कर्मचारी के रूप में मैंने इन्हें हमेशा बेहतरीन काम करते हुए देखा है। साथ ही एक पिता के रूप में अपनी जिम्मेदारी भी बहुत बुलंदी के साथ निभाई है।
इस कार्यक्रम में बनसोही पंचायत के मुखिया पवन सिंह, बिठूना पंचायत के मुखिया राजेंद्र सिंह, खेड़वां पंचायत के मुखियापति शालेन्द्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने डाकबाबू को उनके स्वस्थ और आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। पूर्व मुखिया विनोद सिंह और पूर्व मुखिया संजय सिंह, एडवोकेट जयप्रकाश सिंह आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम का मान बढ़ाया।
इस अवसर पर, कार्यक्रम का संचालन अमरेन्द्र कुमार सिंह, प्रधानाचार्य, उमाशंकर प्रसाद उच्च विद्यालय, महाराजगंज ने किया। इस कार्यक्रम की रूपरेखा पूर्व प्रधानाचार्य विजय सिंह ने तैयार की और कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण देव सिंह ने की। इस मौके पर, सुदीश सिंह, समाज सेवी सुबोध सिंह, अभय सिंह, अभिषेक, मनीष सिंह, विकास सिंह, बृजकिशोर सिंह, अनीश सिंह के साथ सिंघौली, सरहरी, सिपार, सानी बगाही, बिठूना और खेड़वां की जनता आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
बिहार के सबसे बड़े साइबर ठगी का खुलासा, पटना यूनिवर्सिटी की रिटायर्ड महिला प्रोफेसर बनी थीं निशाना
पटना में युवक की हत्या, खरीदने के लिए जमीन देखने गया था, अपराधियों ने मारी गोली; विरोध में बवाल
गौरीचक पुलिस ने 2 तस्कर गिरफ्तार किया:हंडेर गांव में छापेमारी के दौरान कार्रवाई हुई, प्राथमिकी दर्ज
पुलिस का ‘सुपरफास्ट’ एक्शन: 5 घंटे में लूट का खेल खत्म, सलाखों के पीछे अंतरजिला लुटेरे


