गयाजी में कुख्यात अपराधी समेत 2 गिरफ्तार:मारपीट, आर्म्स एक्ट और वसूली मामले में है आरोपी; पूरे नेटवर्क को खंगाल रही पुलिस
सीतामढ़ी में 15 साल के किशोर की चाकू गोदकर हत्या:नशे की दवा विवाद में हुई वारदात, एक गिरफ्तार
नई चेतना अभियान के तहत जीविका दीदियों की एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया,सीवान (बिहार)

गयाजी के मुफस्सिल थाना पुलिस ने देर रात कुख्यात अपराधी राजू पासवान को गिरफ्तार किया। उसके साथ उसका भाई मसुदन पासवान भी पकड़ा गया। दोनों भाई भदेजा गांव के बधार में बने एक मचान पर छिपे थे। अंधेरे और सन्नाटे के बीच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश दी।
रात के अंधेरे में ही मचान की घेराबंदी हुई तो उन्हें भागने का मौका नहीं मिला। मचान से सीधे हथकड़ी तक का सफर तय हो गया।पुलिस के मुताबिक राजू पासवान मुफस्सिल थाना क्षेत्र में डर का दूसरा नाम बन चुका था। मारपीट, आर्म्स एक्ट और जबरन वसूली जैसे संगीन मामलों में उसका नाम बार-बार सामने आता रहा। गांव से लेकर आसपास के इलाकों में लोग उसका नाम सुनते ही सहम जाते थे। पुलिस के लिए भी वह सिर दर्द बना हुआ था।
एएसआई हरेश झा ने बताया कि दोनों आरोपियों को जामुन चौधरी के साथ मारपीट और जानलेवा हमला करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब राजू पासवान के नेटवर्क और उसके पुराने साथियों को खंगालने में जुटी है छेड़खानी का विरोध बना हमले की वजह पुलिस के अनुसार 21 दिसंबर की घटना ने पूरे मामले को गंभीर बना दिया। छेड़खानी का विरोध करना जामुन चौधरी को भारी पड़ गया।
आरोप है कि राजू पासवान ने अपने परिजनों के साथ मिलकर जामुन चौधरी पर बेरहमी से हमला किया। लाठी-डंडों से पीटा गया। जान से मारने की नीयत साफ दिखी। जामुन चौधरी गंभीर रूप से घायल हुआ। इलाज के बाद पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज हुआ और पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी।
लंबा है राजू पासवान का आपराधिक रिकॉर्ड राजू पासवान का आपराधिक इतिहास मुफस्सिल थाना के रिकॉर्ड में दर्ज है। 1 सितंबर 2018 आर्म्स एक्ट का पहला मामला।2019 जबरन वसूली के दो मामले, साथ ही आर्म्स एक्ट का एक और केस।* 2020 सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप 2023 फिर से आर्म्स एक्ट में नाम दर्ज। 2024 मारपीट और आर्म्स एक्ट का नया मामला। लगातार मामलों के बावजूद राजू पासवान इलाके में खुलेआम घूम रहा था।
सीतामढ़ी में 15 साल के किशोर की चाकू गोदकर हत्या:नशे की दवा विवाद में हुई वारदात, एक गिरफ्तार
सीतामढ़ी के मेहसौल थाना क्षेत्र के राजोपट्टी मोहल्ले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नशे की दवा (इंजेक्शन) के सेवन को लेकर हुए विवाद में एक नाबालिग किशोर की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 15 साल के अमजद अंसारी के रूप में की गई है। घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।
नशे के दौरान हुआ विवाद, चाकू से किया हमला प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमजद अंसारी नशे की सुई का सेवन करता था। घटना के दिन भी वह नशे की हालत में था। इसी दौरान किसी बात को लेकर उसका एक युवक से विवाद हो गया। पहले कहासुनी हुई, लेकिन देखते ही देखते विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। आरोप है कि गुस्से में आरोपी युवक ने चाकू निकालकर अमजद पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। मौके पर ही हुई मौत चाकू लगने से अमजद गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मेहसौल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। आरोपी गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है और घटना में प्रयुक्त चाकू की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि नशे की दवा नाबालिग तक कैसे पहुंची और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।
नशे के बढ़ते जाल पर उठे सवाल यह घटना जिले में तेजी से फैल रहे नशे के कारोबार और उसके भयावह परिणामों को उजागर करती है। कम उम्र के बच्चे नशे की गिरफ्त में आकर न केवल अपना भविष्य बर्बाद कर रहे हैं, बल्कि अपराध और हिंसा का शिकार भी बन रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई और व्यापक जागरूकता अभियान चलाने की मांग की है, ताकि ऐसी दर्दनाक घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।
नई चेतना अभियान के तहत जीविका दीदियों की एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
नई चेतना अभियान – खेल से सशक्तिकरण की ओर के अंतर्गत जीविका दीदियों की एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन उच्च माध्यमिक विद्यालय, बरौली के प्रांगण में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पदाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश दीक्षित द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री कुमार विवेक निशांत तथा अपर समाहर्ता श्री राजेश्वरी पाण्डेय की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक एवं मानसिक विकास का माध्यम है, बल्कि महिलाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता एवं टीम भावना विकसित करने का सशक्त जरिया भी है। उन्होंने जीविका दीदियों की सहभागिता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से महिला सशक्तिकरण को नई दिशा मिलती है।
पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश दीक्षित ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल अनुशासन, समन्वय और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है तथा महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए ऐसे मंच निरंतर मिलते रहना चाहिए।
क्रिकेट प्रतियोगिता में विभिन्न प्रखंडों से आई जीविका दीदियों की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान दर्शकों में भी खासा उत्साह देखने को मिला।

