चार किलो गांजा के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):

सारण जिला के भेल्दी थाना पुलिस ने पचरूखी गांव मेें छापेमारी कर चार किलो गांजा के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया।पकड़ा गया धंधेबाज वीरेश सिंह पचरूखी गांव का बताया जाता है।
भेल्दी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक ब्यक्ति के बरामदे में गांजा रखा हुआ है। थानाध्यक्ष ने सशस्त्र बल के साथ पचरूखी गांव के बीरेश सिंह के दालान पर छापेमारी की तो एक बाइक के डिक्की मेे 4 किलो गांजा की बरामदगी हुई।
पुलिस ने धंधेबाज बीरेश सिंह को धर-दबोचा।पुलिस धंधेबाज से गहन पूछताछ के बाद मंगलवार को मंडल कारा छपरा भेज दिया।थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि इसके पूर्व भी बीरेश सिंह गांजा के मामले मेें जेल जा चुका है।
यह भी पढ़े
पंचायतों में किसान रजिस्ट्री कैंप का आयोजन किया गया
लियो क्लब छपरा सारण का म्यूजिकल इवेंट मधुर झंकार का हुआ आयोजन
पूर्णिया में 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
सारण का वांछित नक्सली मोहन महतो एसटीएफ के हत्थे चढ़ा, 2009 के गंभीर कांड में था फरार
सीतामढ़ी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 107.32 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

