बिहार में 71 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के SSP और एसपी बदले, यहां देखें पूरी लिस्‍ट

बिहार में 71 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के SSP और एसपी बदले, यहां देखें पूरी लिस्‍ट

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

 

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

बिहार के नीतीश सरकार ने 9 जनवरी  शुक्रवार को बड़े पैमाने पर आईएएस-आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। 71 आईपीएस अधिकारियों का स्‍थानांतरण किया गया है। सुनील कुमार एडीजी मुख्यालय बनाए गए हैं।

पुलिस महानिदेशक (प्रश‍िक्षण) प्रीता वर्मा को महानिदेशक सह अध्‍यक्ष सह प्रबंध निदेशक बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड की जिममेदारी सौंपी गई है।

एडीजी कुंदन कृष्‍णन को पुलिस महानिदेशक (अभ‍ियान) बनाया गया है। इसके अलावा वे विशेष शाखा के भी पुलिस महानिदेशक पद पर रहेंगे।

एडीजी सह बिहार पुलिस अकादमी की निदेशक आर मलार विजी को बिहार विशेष सशस्‍त्र पुलिस के एडीजी का अतिरिक्‍त प्रभार दिया गया है।

कमजोर वर्ग के एडीजी डॉ. अमित कुमार जैन अब मद्य निषेध एवं राज्‍य स्‍वापक नियंत्रण ब्‍यूरो के एडीजी बनाए गए हैं।उनके पास कमजोर वर्ग सीआइडी के अपर पुलिस महानिदेशक का भी अत‍िरिक्‍त प्रभार रहेगा।

विशेष शाखा के एडीजी सुनील कुमार को एडीजी मुख्‍यालय के पद पर तैनात किया गया है। एडीजी (बजट/अपील/कल्‍याण) कमल क‍िशोर सिंह को रेलवे के अपर पुलिस महानिदेशक का अत‍िरिक्‍त प्रभार सौंपा गया है।

बिहार सशस्‍त्र पुलिस बल के आइजी रंजीत कुमार मिश्रा को साइबर अपराध एवं सुरक्षा इकाई का आइजी बनाया गया है। कोसी क्षेत्र के आइजी मनोज कुमार को पटना मुख्‍यालय का आइजी बनाया गया है।

साइबर क्राइम के डीआइजी संजय कुमार बीएसएपी के आइजी बनाए गए हैं। व‍िवेकानंद को पूर्णिया क्षेत्र का आइजी, गया के एसएसपी आनंद कुमार को पटना का डीआइजी विधि व्‍यवस्‍था, सारण के एसपी कुमार आशीष को कोसी क्षेत्र का डीआइजी बनाया गया है।

संतोष कुमार को क‍िशनगंज का एसपी जबक‍ि‍ कांतेश कुमार मिश्रा को मुजफ्फरपुर का एसएसपी बनाया गया है। अररिया एसपी के पद पर जितेंद्र कुमार को जबक‍ि गोपालगंज एसपी के पद पर विनय तिवारी को भेजा गया है।

सुशील कुमार अब गया के एसएसपी होंगे। अनंत कुमार राय को पटना का रेल एसपी बनाया गया है। प्रमोद कुमार यादव अब भागलपुर के सीनियर एसपी की जिम्‍मेदारी संभालेंगे।

जहानाबाद एसपी व‍िनीत कुमार को सारण का एसएसपी बनाया गया है। क‍िशनगंज एसपी सागर कुमार अब पटना के ट्रैफ‍िक एसपी होंगे। पूरन कुमार झा को सिवान का एसपी बनाया गया है।

रामानंद कौशल को बगहा तथा अवधेश दीक्ष‍ित को लखीसराय के पुलिस अधीक्षक पद पर नियुक्‍त किया गया है। शुभांक मिश्रा अब शिवहर के एसपी होंगे।

पटना ग्रामीण एसपी अपराजित को जहानाबाद, पदस्‍थापन की प्रतीक्षा में बैठे विक्रम सिहाग को वैशाली, कोटा कि‍रण कुमार को गयाजी का नगर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

मोहिबुल्‍लाह अंसारी मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी जबक‍ि शैलेंद्र सिंह भागलपुर के सिटी एसपी होंगे। संकेत कुमार को तारापुर मुंगेर का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, द‍िव्‍यांजल‍ी जायसवाल को पटना का एसडीपीओ 2 बनाया गया है।

 

IPS 1

IPS 2

IPS 5

IPS 3

यह भी पढ़े

सिधवलिया की खबरें :  6 लीटर देशी शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

मातृत्व की सुरक्षा में बड़ा बदलाव: महीने में तीन बार जांच से हाई-रिस्क प्रेग्नेंसी पर निर्णायक वार

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को मिला जीवनदान

राम-जानकी शिव मंदिर से मूर्ति चोरी कांड के लिए ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!