बनियापुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के 06 घंटे के अंदर दुष्कर्म के दो आरोपी को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

सारण जिला के बनियापुर थानान्तर्गत ग्राम बेदौली में ग्राम बेदौली में एक लड़की के साथ लड़की के चाची के सहयोग से दो लड़कों के द्वारा दुष्कर्म की घटना कारित किया गया।
इस संबंध में पीड़िता के फर्दव्यान के आधार पर बनियापुर थाना कांड संख्या-24/26 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया और मात्र 6 घंटा के अंदर दुष्कर्म के साजिश रचने वाली महिला की चाची एवं दुष्कर्मी 1. कृष्णा कुमार, पिता-महादेव राय 2. रोशन कुमार, पिता-शंकर राय दोनों ग्राम चतुर्भुज छपरा, थाना-बनियापुर, जिला-सारण को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. कृष्ण कुमार, पिता-महादेव राय, साकिन-चतुर्भुज छपरा, थाना-बनियापुर, जिला-सारण।
2. रोशन कुमार, पिता-शंकर राय, साकिन-चतुर्भुज छपरा, थाना-बनियापुर, जिला-सारण।
3. 01 महिला अभियुक्त ।

