बिहार में कृषि लोन पर ब्याज 3% से घटकर 1% हुआ

बिहार में कृषि लोन पर ब्याज 3% से घटकर 1% हुआ

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

बिहार सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब राज्य के किसान कृषि ऋण पर मात्र 1% ब्याज अनुदान का लाभ उठा सकेंगे। वर्तमान में किसानों को कृषि ऋण पर 3% ब्याज दर से ऋण मिलता है, लेकिन इस नए प्रावधान से किसानों की ब्याज भार काफी कम हो जाएगा और छोटे किसानों के लिए ऋण लेना और अधिक सुलभ हो जाएगा। कृषि विभाग, बिहार और नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक) के बीच इस योजना को लागू करने पर समझौते पर हस्ताक्षर हुए।

यह योजना वित्तीय वर्ष 2025-26 से लागू होगी, जिससे किसानों को आगामी फसल सीजन से पहले वित्तीय सहायता सुनिश्चित हो सके। योजना के तहत किसान फसल ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) ऋण और अल्पावधि कृषि उत्पादन ऋण पर 3 लाख रुपये तक 1% ब्याज अनुदान का लाभ उठा सकेंगे। योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जो निर्धारित अवधि में ऋण का भुगतान करेंगे, ताकि वित्तीय अनुशासन बढ़े और ऋण व्यवस्था मजबूत बने।

हस्ताक्षर समारोह में कृषि मंत्री रामकृपाल यादव और नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक गौतम कुमार मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यह योजना विशेष रूप से छोटे और सीमांत किसानों के लिए फायदेमंद होगी, जो अक्सर कम ब्याज दर पर ऋण पाने में कठिनाई का सामना करते हैं।

बिहार सरकार के इस कदम से बिहार में कृषि उत्पादकता में वृद्धि होगी और किसान बेहतर बीज, उर्वरक और आधुनिक खेती के उपकरणों में निवेश कर पाएंगे। सरकार ने किसानों से अपील की है कि वे समय पर सभी औपचारिकताएं पूरी करें, ताकि योजना का लाभ सीधे उन्हें मिल सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!