योगी की चेतावनी- बंटोगे तो सर्वनाश हो जाएगा

श्रीनारद मीडिया/ सुनील मिश्रा वाराणसी, उत्तर प्रदेश
प्रयागराज / सीएम योगी शनिवार को प्रयागराज पहुंचे। संगम में स्नान कर लेटे हनुमान जी की पूजा की। इसके बाद योगी जगद्गुरु रामानंदाचार्य के 726वें जन्मोत्सव समारोह में पहुंचे। यहां उन्होंने कहा- जाति और संप्रदाय के नाम पर बंटोगे तो देश का हाल बांग्लादेश जैसा हो जाएगा। जाति, मत और संप्रदाय के आधार पर किया गया विभाजन हमारे लिए भी उसी तरह सर्वनाश का कारण बनेगा, जैसा हम आज बांग्लादेश में देख रहे हैं।विपक्ष पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा- ये लोग सेक्युलरिज्म के नाम पर ठेका लेकर हिंदू धर्म को तोड़ने की पूरी ताकत लगा रहे। बांग्लादेश की घटनाओं पर इनका मुंह बंद है, लगता है जैसे किसी ने फेविकोल लगा दिया हो।
मोदी की तारीफ करते हुए कहा- मोदी जी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो राम मंदिर दर्शन करने गए। रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में भी शामिल हुए। मंदिर निर्माण पूरा होने के बाद उन्होंने सनातन धर्म की ध्वजा-पताका फहराई। जो लोग आज भी आपको बांटने का काम कर रहे, वे आपके हितैषी नहीं हो सकते। इन्हें जब भी मौका मिलेगा, ये वही करेंगे जो पहले करते आए हैं। सनातन धर्म पर प्रहार करेंगे और दंगों की आड़ में लोगों को फिर से झुलसाएंगे।

