Headlines

प्रेम प्रसंग में मर्डर का खुल गया राज; कैसे की हत्‍या? गोपालगंज पुलिस ने चार आरोपितों को दबोचा

प्रेम प्रसंग में मर्डर का खुल गया राज; कैसे की हत्‍या? गोपालगंज पुलिस ने चार आरोपितों को दबोचा

श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

गोपालगंज जिला के  कटेया थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में 20 वर्षीय युवक अनिल कुशवाहा की हत्या कर शव को खेत में फेंक देने के मामले में मृतक की मां के बयान पर पुलिस ने छह लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी की है।त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक विधि विरुद्ध किशोर को पकड़ा और अन्य चार आरोपितों को गिरफ्तार किया।

 

वहीं एक आरोपी की तलाश जारी है,शनिवार की अल सुबह मोहनपुर गांव के बाहर खेत में युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर कटेया थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर प्रारंभिक जांच शुरू की।

 

मृतक की मां ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि अनिल का गांव की एक युवती से कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शुक्रवार देर रात युवती ने अनिल को अपने घर बुलाया, जहां उसके स्‍वजनों ने गला दबाकर हत्या कर दी और शव खेत में फेंक दिया। इस मामले में अमृता कुमारी, दीपक बैठा, परशुराम बैठा, इंद्रावती देवी और दीपक बैठा की पत्नी के विरुद्ध प्राथमिकी की गई।

 

पुलिस ने अमृता कुमारी, परशुराम बैठा, इंद्रावती देवी और दीपक बैठा की पत्नी तारा देवी को गिरफ्तार किया। वहीं एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया। सुबह में दी गई थी धमकी मृतक की मां ने यह भी आरोप लगाया कि शनिवार की सुबह युवती के दोनों भाइयों ने खुलेआम धमकी दी कि ‘हमने हत्या कर दी है, हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।’ पुलिस सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस से हुई झड़प पुलिस द्वारा दो आरोपियों को हिरासत में लेने के दौरान आक्रोशित भीड़ ने उन्हें पुलिस के चंगुल से छुड़ाने का प्रयास किया।
इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प भी हुई।

 

हालात बिगड़ते देख पुलिस ने साहस दिखाते हुए आरोपियों को सुरक्षित बाहर निकाला।सूचना पर हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। आपत्तिजनक स्थिति में दोनों को देख भड़के थे स्वजन पुलिस सूत्रों के अनुसार, देर रात अनिल कुशवाहा परशुराम बैठा के घर गया था। परिवार के सदस्यों ने युवक-युवती को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया।

 

इसी बात से आक्रोशित होकर परिवार के सदस्यों ने अनिल का गला मफलर से घोट कर हत्या कर दी और शव को पास के खेत में फेंक दिया। बरामद किए गए मोबाइल से खुलेगा राज पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। जांच के बाद कई अहम तथ्य सामने आने की संभावना है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और सभी तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े

कुमार आशीष ने संभाला कोशी रेंज के DIG का पदभार, अपराध नियंत्रण को बताया सर्वोच्च प्राथमिकता

रोहतास में मिनी गन फैक्टरी का भंडाफोड़, गेट ग्रिल दुकान की आड़ में चल रहा था अवैध हथियारों का कारोबार

स्वामी विवेकानंद जयंती पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा ने दिया राष्ट्रनिर्माण का संदेश – संपूर्णा नन्द पांडेय

13 को माघ मेला प्रयागराज में धूमधाम से प्रवेश करेंगे ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य

योगी की चेतावनी- बंटोगे तो सर्वनाश हो जाएगा

पुलिस के अच्छे कामों की सराहना से बढ़ता है मनोबल – पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल

सिधवलिया की खबरें : एमडीएम व विद्यालय विकास राशि की फर्जी निकासी का आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!