पटना में ऑटो चोर गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार:पुलिस ने 5 सीएनजी ऑटो, पांच स्कूटी भी जब्त की
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

पटना सिटी में सीएनजी ऑटो चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। माल सलामी थाना पुलिस ने उनके पास से चोरी के पांच सीएनजी ऑटो और पांच स्कूटी जब्त की हैं। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।माल सलामी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस को रविवार देर रात गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, बाजार समिति के पास मुन्ना कुमार नामक एक युवक चोरी का ऑटो बेचने आया था।
सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम गठित की गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर मुन्ना कुमार को गिरफ्तार कर लिया। मुन्ना की निशानदेही पर पुलिस ने दमराही घाट से रोशन कुमार को भी गिरफ्तार किया, जिसे ऑटो चोर गिरोह का सदस्य बताया जा रहा है।
पुलिस ने की सख्ती से पूछताछ दोनों से कड़ाई से पूछताछ करने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस का मानना है कि यह एक सक्रिय गिरोह है जो पटना और आसपास के इलाकों से ऑटो चोरी कर विभिन्न जगहों पर बेचता था। गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने चोरी के पांच सीएनजी ऑटो, पांच स्कूटी और एक मोबाइल फोन जब्त किया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरोह के सदस्यों ने कई अन्य घटनाओं का भी खुलासा किया है। पुलिस जांच प्रभावित न हो, इसके लिए मामले में गंभीरता से कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़े
गेमिंग ऐप के जरिए साइबर ठगी के रैकेट का राजफाश, दो गिरफ्तार; 9 मोबाइल और लैपटॉप जप्त
सीवान में 32 दिव्यांगजनों के बीच निःशुल्क बैट्री चालित ट्राईसाईकिल का हुआ वितरण
पुलिस प्रशासन कुछ नही किया हमारे भाई को मरवा दिया : पीडित बहनें

