चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

सीतामढ़ी जिला के नानपुर और बोखड़ा थाना क्षेत्र में चोरी की विभिन्न घटनाओं में शामिल दो चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में चोरी किए गए सामान भी बरामद किया है। दोनों चोर की पहचान नानपुर थाना क्षेत्र के कौड़िया रायपुर निवासी सुरेश राउत के पुत्र विश्वास कुमार मुनका और पृथ्वी राज चौधरी के पुत्र प्रिंस राज चौधरी के रूप में की गयी।
इससे पूछताछ के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इसकी जानकारी सोमवार को नानपुर थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में एडिशनल एसपी सुनीता कुमारी ने दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 और 2026 में नानपुर और बोखड़ा में चोरी की एक दर्जन से अधिक घटनाएं हुई। पुलिस के लिए यह काफी चुनौतीपूर्ण टास्क था। वर्ष 2026 के पहले सप्ताह में इन लोगों ने नानपुर के अधगांव, कौड़िया रायपुर और मेदनीपुर में लगातार चोरी की तीन घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की नींद हराम कर दी थी।
एसपी के निर्देश पर नानपुर थानाध्यक्ष रुपेश कुमार, बोखड़ा थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम के प्रयास से तकनीकी व मानवीय साक्ष्य के आधार पर दोनों आरोपित को दबोचा गया। इसके बाद इनसे पूछताछ की गयी तो इनके निशानदेही पर एक बाइक, मोबाइल, दो रुम हीटर, ब्लोअर, लोहे की तिजोरी, एलईडी, हनुमानी, यूएई के पांच सिक्के सहित 15 सामग्री बरामद की गई।
एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के अलावा कौड़ियां रायपुर के रुपेश कुमार, रणजीत महतो, रोहित सहनी, समर सहनी, सत्येंद्र ठाकुर, दीपक ठाकुर और बोखड़ा के कुरहर के संतोष राय भी शामिल है। इन लोगों ने जाले दरभंगा में भी चोरी की एक घटना को अंजाम दिया है।
रुपेश कुमार, रणजीत महतो और संतोष राय को पुलिस पहले भी जेल भेज चुकी है। शेष आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुपरी सर्किल इंस्पेक्टर अजीत कुमार श्रीवास्तव टीम का निर्देशन कर रहे थे। इसके अलावा अवर निरीक्षक चितरंजन कुमार, राकेश कुमार सिंह, संदेश कुमार सहित कई अधिकारी कार्रवाई में शामिल थे।
यह भी पढ़े
दीपनगर में चार अपराधी हथियार-कारतूस के साथ गिरफ्तार
पटना में ऑटो चोर गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार:पुलिस ने 5 सीएनजी ऑटो, पांच स्कूटी भी जब्त की
गेमिंग ऐप के जरिए साइबर ठगी के रैकेट का राजफाश, दो गिरफ्तार; 9 मोबाइल और लैपटॉप जप्त
सीवान में 32 दिव्यांगजनों के बीच निःशुल्क बैट्री चालित ट्राईसाईकिल का हुआ वितरण
पुलिस प्रशासन कुछ नही किया हमारे भाई को मरवा दिया : पीडित बहनें

