मोहनिया में सीरियल चोर शाहरुख गिरफ्तार
15 दिन में चोरी किए फ्रिज-टीवी-मिक्सर-कुर्सियां बरामद, आरोपी न्यायिक हिरासत में
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

कैमूर जिले के मोहनिया में पुलिस ने एक सीरियल चोर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के पास से लाखों रुपये का चोरी का सामान भी बरामद किया है। इस मामले में मोहनिया थाना में 11 जनवरी को शिकायत दर्ज की गई थी। मोहनिया थाना क्षेत्र के स्टूवरगंज स्थित एक दुकान से विभिन्न सामान चोरी होने की शिकायत के बाद थाना कांड संख्या 25/26 के तहत मामला दर्ज किया गया।
डीएसपी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में जांच शुरू की गई। दुकानदार ने एक ऐसे व्यक्ति पर संदेह जताया था, जिसने पहले भी चोरी की थी,वर्लपूल कंपनी का एक फ्रिज बरामद किया मानवीय सूचना और वैज्ञानिक तरीकों का उपयोग करते हुए, पुलिस ने मोहनिया शहर के वार्ड नंबर 7 निवासी शाहरुख पुत्र गुलाम कादिर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शाहरुख के पास से 26 प्लास्टिक कुर्सियां, समर कूल कंपनी का 24 इंच का टीवी, हवेल कंपनी का 15 लीटर का वाटर हीटर, हवेल के 6 मिक्सर ग्राइंडर और वर्लपूल कंपनी का एक फ्रिज बरामद किया गया।
चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी शाहरुख पिछले 15 दिनों से लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था और चोरी का सामान बेच रहा था। फ्रिज जैसे बड़े सामान के गायब होने पर दुकानदार को चोरी का शक हुआ। खरीदारों को नहीं थी जानकारी आरोपी ने अकेले ही इन सभी चोरियों को अंजाम दिया था। पुलिस ने बेचे गए सामान को विभिन्न लोगों और दुकानदारों से भी बरामद कर लिया है।
खरीदारों को चोरी के सामान के बारे में जानकारी नहीं थी, इसलिए उन्हें निर्दोष पाया गया।गिरफ्तार शाहरुख कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है। डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले को सुलझाने में तेजी दिखाई है।
यह भी पढ़े
पटना में ऑटो चोर गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार:पुलिस ने 5 सीएनजी ऑटो, पांच स्कूटी भी जब्त की
गेमिंग ऐप के जरिए साइबर ठगी के रैकेट का राजफाश, दो गिरफ्तार; 9 मोबाइल और लैपटॉप जप्त
सीवान में 32 दिव्यांगजनों के बीच निःशुल्क बैट्री चालित ट्राईसाईकिल का हुआ वितरण
पुलिस प्रशासन कुछ नही किया हमारे भाई को मरवा दिया : पीडित बहनें

