सिधवलिया की खबरें : चोरी से बिजली जलाने पर 11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
पावर सब स्टेशन,बरौली के विद्युत् कनीय अभियंता ब्रजनंदन सिंह ने सिधवलिया थाने मे सिकटिया गांव के ग्यारह लोगों के विरुद्ध बकाया राशि नही जमाकर कर चोरी से विजली जलाने के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है l
उन्होंने अपने थाने मे दिये आवेदन मे कहा है कि सिकटिया गांव के रामचंद्र सहनी,देवनारायण सहनी,सुखसागर सहनी,रम्भा देवी,सुरेंद्र कुमार,कामेश्वर पटेल,हीरालाल प्रसाद,महेश्वर मांझी,बहारन भगत,कृष्णावती देवी और हरेंद्र यादव ने पहले की बकाया राशि का भुगतान किये वगैर चोरी से बिजली जला रहे थे l जिनके विरुद्ध थाने के की पुलिस ने उक्त लोगों पर प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l
शराब के नशे में पांच युवक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर उत्पाद थाने की पुलिस ने सिधवलिया थाने के लरौली गांव मे छापेमारी कर शराब के नशे मे पांच युवकों को गिरफ्तार किया l उत्पाद थानाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने बताया कि लरौली गांव के अजय सिंह,मनीष कुमार,विपुल पटेल,सुनील कुमार और रिशु कुमार ने शराब के नशे मे हंगामा कर रहे थे l सूचना पाकर टीम ने उक्त पंचों युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया l
चोरी से बिजली जलाने के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
पावर सब स्टेशन झझवा के कनीय अभियंता शारिक आसीर ने बरहिमा गांव मे छापेमारी कर दस लोगों को बकाया राशि जमा किये वगैर चोरी से बिजली जलाने के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है l पुलिस ने प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l
कनीय अभियंता शारिक आसीर ने अपने आवेदन मे बताया है कि बरहिमा के साहेब हुसैन,सुरेश कुमार,मनोज ठाकुर,विवेक कुमार,रघुनाथ शर्मा,अभिषेक शर्मा,नन्हकू शर्मा,सीमा देवी,रीना देवी,और हरेंद्र महतो ने अपने घरों मे बिना बकाया राशि जमा किये बिना चोरी से बिजली जला रहे थे l पुलिस ने उक्त आवेदन के आधार पर उन लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l
सड़क हादसे में बाइक सवार शिक्षक की मौत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
डुमरिया एनएच-27 पुल के पास दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार शिक्षक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोतिहारी जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के गोछीकुडवा गांव निवासी 36 वर्षीय शिक्षक नौसाद खान के रूप में हुई है। वे पी एस मकतब विद्यालय, महम्मदपुर में पढ़ाते थे प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुल के पास पीछे से गन्ने से लदे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें महम्मदपुर निजी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से मोतिहारी के रहमानिया अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान देर शाम उनकी मौत हो गई। वे अपने पीछे दो पुत्र और एक पुत्री छोड़ गए हैं। पुलिस ने ट्रैक्टर व बाइक जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े
मोहनिया में सीरियल चोर शाहरुख गिरफ्तार
शिवम के शव को रखकर भेल्दी चौक पर धरना, परिजन बोले– SSP आएंगे तभी हटेगा जाम
निगरानी की गिरफ्त में आया बिहार का घूसखोर राजस्व कर्मचारी, रिश्वत लेते रंगेहाथ धराया

