शिवम हत्याकांड के विरोध में जाम व उपद्रव पर पुलिस की सख्त कार्रवाई
41 नामजद, 400 अज्ञात पर प्राथमिकी; मुखिया समेत चार गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):

सारण जिला के भेल्दी थाना क्षेत्र के भेल्डी चौक पर शिवम हत्याकांड के विरोध में मंगलवार को छपरा– मुजफ्फरपुर एनएच-722 पर भेल्दी चौक के समीप हुए सड़क जाम, उपद्रव और पुलिस से झड़प के मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। भेल्दी थाना में इस घटना को लेकर दर्ज प्राथमिकी में 41 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है, जबकि 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, सड़क जाम के दौरान प्रदर्शनकारियों ने कानून-व्यवस्था भंग की, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई की तथा पुलिस की तीन गाड़ियों में तोड़फोड़ कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। इसी को लेकर भेल्दी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मंगलवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाते हुए भेल्दी पंचायत के मुखिया राहुल कुमार सिंह को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा तीन अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जाम और उपद्रव के दौरान बनाए गए वीडियो फुटेज और फोटो के आधार पर अन्य आरोपितों की पहचान की जा रही है और लगातार छापेमारी जारी है।
उल्लेखनीय है कि शिवम हत्याकांड के विरोध में मंगलवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्वजन भेल्दी चौक पर जुट गए थे और शव रखकर एनएच-722 को जाम कर दिया था।
देखते ही देखते प्रदर्शन उग्र हो गया, जिससे पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा। वरीय अधिकारियों की मौजूदगी में घंटों बाद जाम समाप्त कराया गया था।मुखिया की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। कुछ लोगों ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जाहिर की है। वहीं पुलिस प्रशासन का कहना है कि जाम, उपद्रव और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : फॉर्मर रजिस्ट्री आईडी बनाने को ले सीओ और बीडीओ ने की बैठक
चैनपुर में स्थानांतरित शिक्षकों की हुई विदाई
नारायणी महोत्सव 2026 का भव्य शुभारंभ, रितेश पांडेय रॉक स्टार की प्रस्तुति ने बांधा समां
रघुनाथपुर में तीन दिवसीय राम कथा,सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारी को लेकर हुई बैठक
तृतीय पुण्यतिथि पर याद किये गये कर्मयोगी कुमार बिहारी पांडेय
सीवान डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण
फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन अभियान, सभी विभागों की सहभागिता जरूरी: डीएम
“प्लाटून कमांडर विंग” परिवार को समर्पित काव्य संग्रह, “स्मृतियों का सिपाही” का भव्य लोकार्पण

