नारायणी महोत्सव 2026 का भव्य शुभारंभ, रितेश पांडेय रॉक स्टार की प्रस्तुति ने बांधा समां
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):

14 जनवरी 2026 को नारायणी महोत्सव 2026 का भव्य शुभारंभ जिला प्रशासन एवं कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
महोत्सव का उद्घाटन आपदा प्रबंधन विभाग के माननीय मंत्री नारायण प्रसाद, बैकुंठपुर के माननीय विधायक मिथलेश तिवारी, गोपालगंज के विधायक माननीय श्री सुभाष सिंह तथा जिला पदाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
उद्घाटन समारोह में जिले की सांस्कृतिक पहचान और लोकपरंपराओं की झलक देखने को मिली। इस अवसर पर मंच से अतिथियों ने नारायणी महोत्सव को जिले की सांस्कृतिक धरोहर बताते हुए कहा कि यह आयोजन स्थानीय कलाकारों को मंच देने के साथ-साथ जिले के पर्यटन और सांस्कृतिक विकास को नई दिशा देता है।
महोत्सव की मुख्य सांस्कृतिक प्रस्तुति में भोजपुरी जगत के लोकप्रिय गायक रितेश पांडेय (रॉक स्टार)* ने अपने शानदार कार्यक्रम से उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनके लोकप्रिय गीतों पर हजारों दर्शकों ने तालियों और उत्साह के साथ कार्यक्रम का आनंद लिया। पूरा पंडाल संगीत, रोशनी और उत्साह से सराबोर नजर आया।
जिला पदाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा ने कहा कि नारायणी महोत्सव जिले की सांस्कृतिक पहचान को सुदृढ़ करता है और युवाओं को कला व संस्कृति से जोड़ने का सशक्त माध्यम है। वहीं माननीय मंत्री श्री नारायण प्रसाद ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे महोत्सव समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।
नारायणी महोत्सव 2026 का शुभारंभ जिले में उत्साह, उल्लास और सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक बन गया, जहां बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि, कलाकार एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर में तीन दिवसीय राम कथा,सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारी को लेकर हुई बैठक
तृतीय पुण्यतिथि पर याद किये गये कर्मयोगी कुमार बिहारी पांडेय
सीवान डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण
फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन अभियान, सभी विभागों की सहभागिता जरूरी: डीएम
“प्लाटून कमांडर विंग” परिवार को समर्पित काव्य संग्रह, “स्मृतियों का सिपाही” का भव्य लोकार्पण

