गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के साथ रिंग रोड पर बनेंगे 20 खेल–योग पार्क

गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के साथ रिंग रोड पर बनेंगे 20 खेल–योग पार्क

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी, उत्तर प्रदेश

वाराणसी / जिले के गंजारी में बन रहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम अब अंतिम चरण में है। निर्माण पूरा होते ही यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की मेजबानी का मार्ग प्रशस्त होगा। स्टेडियम के साथ रिंग रोड पर खेल और योग आधारित 20 पार्क विकसित किए जाएंगे, जिससे युवाओं और आम नागरिकों को खेल व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके।
रिंग रोड चौराहे के पास सूर्य नमस्कार पार्क का निर्माण किया जा रहा है, जहां सूर्य नमस्कार की 12 मुद्राओं की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। इनमें प्रणामासन, हस्त उत्तानासन, पादहस्तासन, अश्व संचालनासन, दंडासन, अष्टांग नमस्कार सहित सभी 12 योग मुद्राएं शामिल हैं। पार्क के सौंदर्यीकरण का कार्य जारी है।

बताया गया कि सड़क के समीप उपलब्ध लगभग 4,000 वर्गफुट भूमि पर पार्क विकसित किया जा रहा है। यहां ओपन जिम, योग स्थल, बैठने की व्यवस्था, हरियाली और लाइटिंग जैसी सुविधाएं भी होंगी। रिंग रोड फेज-2 के अंतर्गत दोनों ओर खेल व योग से जुड़े पार्क चरणबद्ध तरीके से विकसित किए जाएंगे। कार्य पूर्ण होने में दो से ढाई माह का समय लगने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!