नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा बेतिया से
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा पर निकलेंगे। उनकी पहले चरण की यात्रा 16 जनवरी को पश्चिमी चंपारण (बेतिया) से शुरू होगी। 24 जनवरी को वैशाली में इसका समापन होगा। समृद्धि यात्रा के दौरान सीएम नीतीश प्रगति यात्रा से संबंधित योजनाओं की क्रियान्वयन की जानकारी लेंगे। साथ ही सात निश्चय-2, सात निश्चय-3 पर भी विस्तार से चर्चा करेंगे। यात्रा शुरू होने से पहले इसके शेड्यूल में आंशिक बदलाव किया गया है।
पूर्व में घोषित कार्यक्रम के अनुसार 21 जनवरी को नीतीश सीवान और 22 तारीख को सारण जाने वाले थे। नए शेड्युल के अनुसार अब मुख्यमंत्री 21 जनवरी को सारण, जबकि 22 को सीवान में रहेंगे। उनके शेष कार्यक्रम यथावत रहेंगे। इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार यात्रा के दौरान नि:शुल्क दवा की उपलब्धता, ऊर्जा में संरचनात्मक ढांचे की उपलब्धता, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (अवशेष), ग्रामीण सेतु निर्माण योजना, जीविका समूह, पंचायत सरकार भवन, भूमि विवाद के निपटारे के लिए बैठक, राशन कार्ड से संबंधित प्रतिवेदन, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम के अलावा विधि व्यवस्था की भी समीक्षा करेंगे।
नीतीश शुक्रवार सुबह 11.30 बजे पटना से बेतिया के कुमारबाग पहुंचेंगे। वे वहां नव स्थापित औद्योगिक इकाइयों का जायजा लेंगे। साथ ही उद्योग विभाग की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। सीएम उद्यमियों से संवाद भी करेंगे। इसके बाद रमना मैदान में वरीय अधिकारियों के साथ जिलास्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे।
पश्चिम चम्पारण के बेतिया से मुख्यमंत्री, बिहार नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी समृद्धि यात्रा के दौरान जिले को बड़े तोहफे देंगे। अपनी समृद्धि यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार जिले में 153 करोड़ रुपयों की लागत वाली 125 योजनाओं का शिलान्यास और 29 करोड़ की लागत से तैयार 36 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान जिले में संचालित विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा भी की जाएगी।
430 योजनाओं की हुई थी घोषणा
2024 के दिसंबर में शुरू होकर जनवरी 2025 की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान कुल 430 योजना की घोषणा हुई थी। इनमें से 428 को मंजूरी मिली। मुख्यमंत्री ने 10 दिसंबर को स्वयं इन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की थी।
बताया गया कि दो योजनाएं तकनीकी रूप से उपयुक्त न होने के कारण नामंजूर की गई। ये योजनाएं राज्य सरकार के 22 विभागों से जुड़ी हैं और इनके लिए 50 हजार करोड़ रुपये का वित्तीय प्रविधान किया गया है। महीने भर पहले तक इनमें से दो दर्जन से अधिक योजनां पूरी हो गई थीं।
पश्चिम चंपारण को बड़ी सौगात देंगे CM : प्रगति यात्रा के दौरान हुए शिलान्यास, उद्घाटन की समीक्षा भी सीएम करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस समृद्धि यात्रा से पश्चिम चंपारण को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुमारबाग के बियाडा परिसर में आयेंगे. जहां दो-दो हेलीपैड बनाए गये हैं. सीएम नीतीश कुमार बियाडा को 125 एकड़ जमीन सुपुर्द करेंगे.
उद्यमियों से करेंगे मुलाकात :कुमारबाग का बियाडा परिसर अब स्पेशल इकनॉमिक जोन के नाम से जाना जाएगा. यहां पर छोटे-बड़े उद्योग लगाए जायेंगे. सीएम नीतीश कुमार बियाडा परिसर में चला रहे मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के उद्यमियों से भी मुलाकात करेंगे. उद्योग को कैसे बढ़ाया जाए. बिहार के विकास और समृद्धि के लिए सीएम अधिकारियों से भी चर्चा करेंगे.

