एसटीएफ एवं अवतारनगर थाना पुलिस ने वांछित अपराधी निकेश राय उर्फ पियुष राय को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर सारण जिलान्तर्गत अपराध के मुख्य शीर्षों में वांछित / फिरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम एवं अवतारनगर थाना पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त छापामारी किया गया। जिसके उपरांत अवतारनगर थाना कांड सं0-181/25,दिनांक-04.07.25, धारा-126 (2)/115 (2)/118(1)/117(2)/109/352/351(2)/315(3)/3(5) बी.एन.एस. एवं 27 आर्म्स एक्ट के वांछित अपराधी निकेश राय उर्फ पियुष राय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। ।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
निकेश राय उर्फ पियुष राय, पिता-स्व० लक्ष्मण राय, साकिन-रामगढ़, थाना-अवतारनगर, जिला-सारण।
> गिरफ्तार अभियुक्त का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहास :-
1. अवतारनगर थाना कांड सं0-76/13, दिनांक-26.06.2013, धारा-384 भा०द०वि० ।
2. नगर थाना कांड सं0-154/11, दिनांक-20.07.2011, धारा-302/120 (बी) / 34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।
3. उत्तर प्रदेश प्रतापगढ कोतवाली नगर थाना कांड सं0-274/11, दिनांक-16.05.2011, धारा-395/379 भा.द.वि. ।
> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी :
1. थानाध्यक्ष अवतारनगर थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी/कर्मी।
2. एसटीएफ टीम।
यह भी पढ़े
बिहार: जिस मां और 3 बच्चों की थी तलाश, नदी में मिली उनकी लाश, दुपट्टे से बंधे थे हाथ
घोड़ासन में 10 हजार का इनामी गिरफ्तार:हत्या के प्रयास समेत 5 मामलों में फरार चल रहा था
चोरी के जेवरात के साथ 2 चोर गिरफ्तार:दरभंगा में ग्रामीणों की मदद से कार्रवाई
नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा बेतिया से
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में दूषित पानी से हुई मौत
ईरान से अपने नागरिकों को बाहर निकालने की तैयारी
चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि निर्वासन हमारा काम नहीं

