शिक्षा व सेवा के प्रति समर्पित शेखर नाथ गुप्ता का निधन, जताई शोक संवेदना
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, छपरा (बिहार):

सारण जिला के मांझी नगर पंचायत के मियां पट्टी निवासी, प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता व एकमा ब्लॉक रोड स्थित नेशनल कमर्शियल टाइपिंग इंस्टिट्यूट, एकमा के संचालक शेखर नाथ गुप्ता का गुरुवार की शाम लखनऊ में निधन हो गया। वे लंबे समय से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और लखनऊ स्थित पीजीआई में उनका इलाज चल रहा था। उनके निधन की सूचना मिलते ही एकमा व आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई।
शेखर नाथ गुप्ता केवल एक शिक्षण संस्थान के संचालक ही नहीं थे, बल्कि वे जीवन भर शिक्षा व समाज सेवा के लिए समर्पित रहे। उनके द्वारा संचालित संस्थान से सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने टाइपिंग व आशुलिपिक सहित अन्य व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार व आत्मनिर्भरता की राह पकड़ी। उनका व्यक्तित्व सरल, विनम्र और परोपकारी था, जो विद्यार्थियों के बीच उन्हें विशेष सम्मान दिलाता था।
निधन की खबर मिलते ही एकमा स्थित टाइपिंग इंस्टिट्यूट परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान मौजूद छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। पूरे संस्थान में गमगीन माहौल व्याप्त रहा।
श्रद्धांजलि सभा में प्रशिक्षु रितिक कुमार यादव व दीपक साह ने भावुक स्वर में कहा कि शेखर नाथ गुप्ता उनके लिए केवल शिक्षक नहीं, बल्कि मार्गदर्शक और अभिभावक के समान थे। उन्होंने बताया कि लंबी बीमारी के बावजूद भी वे छात्रों की पढ़ाई को सर्वोपरि रखते थे और हमेशा कहते थे कि इंस्टिट्यूट खुला रहना चाहिए, ताकि किसी भी छात्र का भविष्य प्रभावित न हो।
छात्रों ने कहा कि उनका जाना शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। आज के स्वार्थपूर्ण दौर में उनके जैसा निस्वार्थ, दयालु और छात्रों के भविष्य के प्रति सजग व्यक्तित्व मिलना अत्यंत दुर्लभ है।
उनके एकमा में संचालित नेशनल कामर्शियल प्रशिक्षण संस्थान से पूर्व में टाइपिंग व आशुलिपिक का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रधानाध्यापक मंजीत कुमार तिवारी, गुड्डू ओझा, कमल कुमार सिंह, संजीत कुमार, रितिक कुमार यादव, दीपक कुमार आदि ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि उनके निधन से न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरा एकमा क्षेत्र व शिक्षा जगत शोकाकुल है।
यह भी पढ़े
प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापक सम्मान समारोह रविवार को, तैयारियां हुईं तेज
सहरसा में बड़ी चोरी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, नकद और आईफोन बरामद
प्रथम राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जंबूरी छत्तीसगढ़ में सारण का परचम
जनताबाजार थाना पुलिस ने वांछित एवं कुख्यात अपराधी पुष्कर पाण्डेय को किया गिरफ्तार
एसटीएफ एवं अवतारनगर थाना पुलिस ने वांछित अपराधी निकेश राय उर्फ पियुष राय को किया गिरफ्तार

