सिधवलिया की खबरें :नलजल का घटिया पाइप बिछाने पर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के कुशहर गांव में पीएचडी विभाग द्वारा पाइप बिछाने के कार्य के दौरान ग्रामीणों ने घटिया पाइप लगाए जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि हम घटिया काम करने नही देंगे l यह मामला वार्ड संख्या 7 और 8 का है, जहां नल-जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाई जा रही थी।
ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी मुख्यमंत्री नल-जल योजना के तहत पाइप डाले गए थे, जो कुछ ही महीनों में जगह-जगह फूट गए थे। इससे लंबे समय तक पानी की आपूर्ति बाधित रही। अब दोबारा पाइप बिछाने का कार्य शुरू हुआ है, लेकिन गुणवत्ता को लेकर फिर से लापरवाही बरती जा रही है।
घटिया पाइप होने की आशंका को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने कार्य को तत्काल रोक दिया। सूचना पर संबंधित जेई अजय कुमार मौके पर पहुंचे और जांच के बाद ही कार्य आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने मांग की है कि मानक के अनुसार पाइप लगाए जाएं, ताकि भविष्य में पानी की समस्या न हो, नही तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए वाध्य होंगे l
संतरा लदी ट्रक से 7.5 लीटर शराब के साथ चालक सहित दो आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गुप्त सूचना मिलने पर सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के सुपौली पंचायत भवन के समीप एन एच 27 पर वाहन जाँच के दौरान एक संतरा लदी ट्रक से 7.5 लीटर शराब बरामद कर चालक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया l
गिरफ्तार आरोपी उत्तरप्रदेश के झाँसी जिले के प्रेमनगर थाने के हसारी झाँसी गांव के राजू पाल और झाँसी जिले के ही बबीना थाने के मधुरापुरा गांव के उधम केवट के रूप मे हुआ है l
सिधवलिया दरोगा अंकित कुमार पासवान ने बताया कि उत्पाद मद्यनिषेध विभाग की टीम ने सूचना दी कि गोपालगंज से महम्मदपुर होकर मोतिहारी के लिए एक संतरा लदी ट्रक जिसमे अंग्रेजी शराब छिपा कर ले जाई जा रही है l पुलिस ने थाने क्षेत्र के सुपौली पंचायत भवन के पास वाहन जाँच करने लगी l शक के आधार पर उक्त ट्रक को रोककर जाँच करने पर संतरे मे छिपा कर रखी 7.5 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर ट्रक को जप्त कर थाने लाई l वहीं, ट्रक पर सवार चालक राजू पाल एवं एक और आरोपी उधम केवट को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया l
मारपीट मे तीन महिला घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने क्षेत्र के बरहिमा गांव मे घरेलू विवाद के मामले मे हुई मारपीट मे तीन महिला घायल हों गई ,जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया मे चल रहा है l घायलों मे पुनकाली देवी, रानी कुमारी और संध्या कुमारी बताई जाती है l
प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया प्रखंड संसाधन केंद्र में समग्र शिक्षा के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गणित, अंग्रेजी, हिंदी, पर्यावरण अध्ययन एवं सामाजिक अध्ययन विषयों से संबंधित शैक्षणिक प्रदर्शनी लगाई गई। मेले में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने-अपने विषयों से जुड़े शिक्षण सामग्री (टीचिंग-लर्निंग मटेरियल) का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने फीता काटकर किया। उन्होंने शिक्षकों द्वारा तैयार की गई सामग्री की सराहना करते हुए कहा कि टीएम मेला बच्चों को रुचिकर और सरल तरीके से पढ़ाने में सहायक है। इससे छात्रों की समझ बढ़ती है और सीखने की प्रक्रिया प्रभावी होती है।
इस प्रखंड स्तरीय प्रदर्शनी में चार विद्यालयों और चार संकुल विद्यालयों ने भाग लिया। प्रदर्शनी में कम लागत से तैयार किए गए मॉडल और चार्ट आकर्षण के केंद्र रहे।
यह भी पढ़े
प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापक सम्मान समारोह रविवार को, तैयारियां हुईं तेज
सहरसा में बड़ी चोरी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, नकद और आईफोन बरामद
प्रथम राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जंबूरी छत्तीसगढ़ में सारण का परचम
जनताबाजार थाना पुलिस ने वांछित एवं कुख्यात अपराधी पुष्कर पाण्डेय को किया गिरफ्तार
एसटीएफ एवं अवतारनगर थाना पुलिस ने वांछित अपराधी निकेश राय उर्फ पियुष राय को किया गिरफ्तार

