अमनौर की खबरें : एम वी आई पर शो कॉज़ नोटिस जारी करने का आदेश
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, छपरा (बिहार):
प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सुश्री अतुल स्तुति ने यातायात थाना कांड संख्या 214/ 25 में जप्त ट्रक का जांच प्रतिवेदन न्यायालय द्वारा बार-बार मांगने के बावजूद नहीं भेजने पर मोटर यान निरीक्षक पर शो कॉज नोटिस जारी करने का आदेश दिया है। जप्त ट्रक के अधिवक्ता के द्वारा न्यायालय में बताया गया कि प्रतिवेदन नहीं आने के कारण उनका ट्रक जनता बाजार थाना में बर्बाद हो रहा है। न्यायालय द्वारा पूर्व में दो बार प्रतिवेदन की मांग की गई थी। परंतु उसका कोई जवाब मोटर यान निरीक्षक द्वारा न्यायालय में नहीं भेजा गया था।।
न्यायालय कर्मी ने सेंट्रल पैथोलॉजी सदर अस्पताल पर गलत रिपोर्ट देने का किया शिकायत
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, छपरा (बिहार):
छपरा व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी सरोज कुमार सिंह ने चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल छपरा को आवेदन देकर सदर अस्पताल छपरा में स्थापित सेंट्रल पैथोलॉजी के रिपोर्ट की जांच करने की मांग की है।उन्होंने आरोप लगाया है कि 5 जनवरी 2026 को अपनी मां सोमा देवी पति स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह को लेकर सदर अस्पताल में गया था।
जहां डॉक्टर साहब कहने पर अपनी मां का सीरम क्रिएटिनिन का जांच सदर अस्पताल स्थित सेंट्रल पैथोलॉजी में कराया। जिसमे रिपोर्ट बढ़ा हुआ आया।उसके बाद उन्होंने प्राइवेट लैब में जांच कराया। जहां जांच का रिपोर्ट सामान्य आया। जिसके बाद उन्होंने जांच के लिए आवेदन सदर अस्पताल में दिया है।
यह भी पढ़े
महावीरी विजयहाता में द्विदिवसीय वार्षिक प्रांतीय संपूर्ण निरीक्षण आरंभ

