महावीरी विजयहाता में द्विदिवसीय प्रांतीय सामूहिक निरीक्षण संपन्न
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान नगर के विजयहाता में विद्या भारती विद्यालय, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर में लोक शिक्षा समिति, बिहार के तत्वावधान में आयोजित, 15 सदस्यीय प्रांतीय दल द्वारा कल से चल रहे सामूहिक निरीक्षण का कार्य आज संपन्न हो गया।
उक्त दल द्वारा विद्यालय की शैक्षणिक, कार्यालय संबंधी, प्रबंधकीय, आर्थिक, नैतिक-सांस्कृतिक आदि विविध पक्षों का निरीक्षण एवं मूल्यांकन किया गया तथा मार्गदर्शन करते हुए आवश्यक सुझाव एवं निर्देश दिए गए। जांच दल ने कार्य संपन्न होने के बाद महावीरी विजयहाता के विशाल सभागार में नगर के सभी महावीरी विद्यालयों के समस्त आचार्य बंधु-भगिनी के साथ हुई सामूहिक बैठक में अपना जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर बैठक के मुख्य अतिथि, लोक शिक्षा समिति, बिहार के प्रांतीय सचिव रामलाल सिंह जी ने अपने संबोधन में जांच प्रतिवेदन के सुझावों को मात्र सुधारात्मक बताया। उन्होंने विद्यालय को 21 वीं सदी की अपेक्षाओं के अनुरूप तैयार करने तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षण कार्य की योजना बनाने पर बल दिया। ‘आई-टीच’ का विशेष उल्लेख करते हुए उन्होंने उपस्थित आचार्यों को विद्या भारती की अपनी पंचपदी पद्धति अपनाकर अध्यापन करने की सलाह दी।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति इस पद्धति के ही अनुरूप बनी है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे महावीरी विजयहाता के अध्यक्ष डॉ शरद कुमार चौधरी ने भी आचार्यों को संबोधित करते हुए शिक्षण कार्य में आधुनिकता तथा नवाचार अपनाने का आग्रह किया। बैठक को सीवान विभाग के निरीक्षक अनिल कुमार राम, चंपारण विभाग के निरीक्षक ललित कुमार राय, पूर्णिया विभाग के प्रवासी कार्यकर्ता गणेश प्रसाद तथा महावीरी बरहन गोपाल के अध्यक्ष ओमप्रकाश दुबे ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर नगर के सभी महावीरी विद्यालयों के प्रधानाचार्य, आचार्य बंधु-भगिनी और प्रबंधन समिति के सचिव शम्भू नाथ प्रसाद, कोषाध्यक्ष जीव नारायण सदस्यगण उपस्थित रहे। महावीरी विजयहाता के प्राचार्य डॉ कुमार विजय कुमार रंजन ने जांच दल का स्वागत एवं धन्यवादज्ञापन किया।
मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव तथा आचार्य प्रवीण चन्द्र मिश्र ने बताया कि सभी आचार्य बंधु-भगिनी ने इस कार्यक्रम में दिए गए सुझावों को लाभकारी बताते हुए, खासकर आगामी सत्र में इनके अनुरूप कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया है।
यह भी पढ़े
मशरक में अलग-अलग घटनाओं में दो घायल
कर्णपुरा में जमीनी विवाद में हुए गोलीबारी की घटना का पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
हिंदू सम्मेलन का होगा आयोजन- लक्ष्मीकांत पाठक
ईरान में नौ हज़ार नागरिक है, स्थिति पर सरकार की कड़ी नजर-विदेश मंत्रालय
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेतिया से अपनी समृद्धि यात्रा शुरू कर दी
बीएमसी में 25 साल का ‘राज’ खत्म, महायुति ने बीएमसी पर गाड़ा झंडा

