सीवान जिला पदाधिकारी ने आई.सी.डी.एस की समीक्षात्मक बैठक में दिये कई दिशा निर्देश
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

समीक्षात्मक बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी एवं सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उपस्थित रहे।
समीक्षा के क्रम में सभी योजनाओ पर सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को स-समय अनुपालन करने का निदेश दिया गया।
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी हेतु वार्षिक कार्य योजना तैयार कर लक्ष्य निर्धारित करते हुए 02 दिनो के अंदर संचिका में प्रतिवेदन उपलब्ध करावें।
विभाग द्वारा प्राप्त विभिन्न मदों में प्राप्त आवंटन के विरूद्ध शतप्रतिशत व्यय करने का निदेश दिया गया तथा प्रत्येक माह F.R.S के माध्यम से शतप्रतिशत T.H.R वितरण का निदेश दिया गया। साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्र भवन उत्क्रमण एवं मरम्मति का कार्य यथाशीघ्र पूरा करने का निदेश दिया गया एवं PMMVY योजना अन्तर्गत आवेदन की अपलोडिंग
राज्य के औसत के अनुसार करने एवं अगली बैठक से पूर्व शतप्रतिशत आवेदन की अपलोडिंग करने का निदेश दिया गया। साथ ही जिला प्रोग्राम कार्यालय से सभी बाल विकास परियोजनाओं को शौचालय मद में उपावंटित राशि से यथाशीघ्र शौचालय निर्माण कराते हुए उपयोगिता प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। UTI Mutual Fund Bond का जल्द से जल्द सत्यापन करते हुए जिला प्रोग्राम कार्यालय को हस्तगत कराने का निदेश दिया गया।

