मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के क्रम में 22 जनवरी 2026 को सिवान जिला में परिभ्रमण करेंगे
सिवान जिला को देंगे 200 करोड़ रुपए से ऊपर की योजनाओं की सौगात
समृद्धि यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है*
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

*जिले में 22 जनवरी 2026 को प्रस्तावित माननीय मुख्यमंत्री,बिहार श्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने युद्ध स्तर पर तैयारी प्रारंभ कर दी है।*
*माननीय मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के क्रम में 22 जनवरी 2026 को सिवान जिला का परिभ्रमण करेंगे।*
*परिभ्रमण के क्रम में सर्वप्रथम मैरवा में निर्माणाधीन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सिवान का निरीक्षण करेंगे* । *मेडिकल कॉलेज के कैंपस में जीविका सहित विभिन्न विभागों के स्टालों में प्रदर्शित लोकोन्मुखी योजनाओं का निरीक्षण करेंगे।* *तत्पश्चात वहीं 200 करोड़ से ऊपर लागत की योजनाओं का शिलान्यास/ शुभारंभ एवं कार्यारम्भ करेंगे।*
*मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल सिवान से माननीय मुख्यमंत्री महोदय सीएचसी मैरवा एवं एएनएम कॉलेज मैरवा का निरीक्षण करने हेतु प्रस्थान करेंगे।*
*तत्पश्चात निर्माणाधीन सिवान- मैरवा पथ का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद राजेंद्र स्टेडियम के पास बने जल जीवन हरियाली पार्क का निरीक्षण करेंगे।*
*राजेंद्र स्टेडियम में ही जिला के सभी विभागों में चल रही विकासात्मक योजनाओं से संबंधित समीक्षात्मक बैठक में माननीय मुख्यमंत्री महोदय सम्मिलित होंगे* ।
*निरीक्षण करने के पश्चात राजेंद्र स्टेडियम में विशाल जनसभा को माननीय मुख्यमंत्री महोदय के द्वारा संबोधित किया जाएगा* ।
यात्रा के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए डीएम और एसपी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक कर तैयारियों की गहन पड़ताल शुरू कर दी है।
बैठकों में प्रशासनिक व्यवस्था से लेकर विधि-व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम, यातायात प्रबंधन और आपात सेवाओं तक हर बिंदु पर बारीकी से चर्चा की जा रही है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते – हुए कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सभी विभाग समयबद्ध और – समन्वित ढंग से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।
डीएम सिवान श्री विवेक रंजन मैत्रेय ने सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च
प्राथमिकता बताते हुए यातायात को सुचारू रखने, पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने, भीड़ नियंत्रण और एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड जैसी आपात सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया।
पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखने, पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती और यातायात नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
जिला पदाधिकारीने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया कि सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें, ताकि “समृद्धि यात्रा” के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या सुरक्षा चूक की गुंजाइश न रहे और कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण व सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

