सहरसा पुलिस ने 25 हजार के इनामी को किया अरेस्ट:हथियार के साथ साथी भी गिरफ्तार, 9 मामलों में था वांछित
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

सहरसा पुलिस ने रविवार को 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी शशिभूषण कुमार उर्फ यश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके सहयोगी अमित कुमार को भी दबोचा है।यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देश पर डीआईयू और सदर थाना की संयुक्त टीम ने की। इसको लेकर सहरसा एसपी हिमांशु ने रविवार के शाम मीडिया को जानकारी दी।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी यश कुमार शहर के गंगजला वार्ड नंबर-04, संतनगर इलाके में छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित छापेमारी कर यश कुमार और उसके साथी को गंगजला से गिरफ्तार किया। सहरसा एसपी हिमांशु ने कहा कि गिरफ्तार 25 हजार का इनामी ने कई संगीन जुर्म में शामिल रहा है।
अपराधियों के पास कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। इस संबंध में सदर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।गिरफ्तार अपराधी शशिभूषण कुमार उर्फ यश कुमार (निवासी- सपहा, थाना- बैजनाथपुर) का लंबा आपराधिक इतिहास है।
वह बैजनाथपुर, सौरबाजार, सदर, बिहरा, सिमरी बख्तियारपुर और मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाने सहित कुल नौ मामलों में वांछित था। पुलिस के अनुसार, यश कुमार ने पहले विशनपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास लूट के दौरान एक बाइक सवार व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया था।इस सफल अभियान में सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, पु.अ.नि. बालेश्वर कुमार, जिला सूचना इकाई के आलमगीर अंसारी, इंद्रजीत तांती और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
यह भी पढ़े
19 जनवरी 📜 महाराणा प्रताप की बलिदान दिवस पर विशेष
सिसवन की खबरें : सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
तीर्थ राज प्रयाग के माघ मेला में संत दर्शन पदयात्रा का आयोजन
कौन है शंभू गर्ल्स हॉस्टल का मालिक मनीष?

