डिवाइन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा सिवान में संयुक्त रूप से फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन
श्रीनारद मीडिया,जीरादेई, सीवान (बिहार):

डिवाइन कॉलेज ऑफ फार्मेसी एवं डिवाइन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, ज़ीरादेई, सिवान (बिहार) द्वारा संयुक्त रूप से रॉयल पार्क होटल, सिवान में भव्य फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नवप्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत करना तथा विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच आपसी संवाद एवं सौहार्द को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम में सिवान के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) श्री अशुतोष गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि श्रीमती सुनीता शुक्ला विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुईं। दोनों अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ी और उनके प्रेरणादायक संबोधन से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन हुआ।
इस अवसर पर डिवाइन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन श्री शुभाष प्रसाद, प्रेसिडेंट श्रीमती आशा देवी एवं निदेशक श्री निशांत कुमार भी उपस्थित रहे। उन्होंने नवप्रवेशित विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए अनुशासन, परिश्रम एवं सर्वांगीण विकास के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक एवं मनोरंजक प्रस्तुतियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे माहौल आनंदमय और यादगार बन गया। फ्रेशर्स के लिए आयोजित मिस्टर एवं मिस फ्रेशर प्रतियोगिता में डिवाइन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से सूरज कुमार यादव को मिस्टर फ्रेशर तथा जिज्ञासा पांडेय को मिस फ्रेशर चुना गया। वहीं डिवाइन कॉलेज ऑफ फार्मेसी से जमीर अंसारी को मिस्टर फ्रेशर एवं सगुन तिवारी को मिस फ्रेशर का खिताब प्रदान किया गया।
फ्रेशर्स ने संस्थान द्वारा मिले स्नेहपूर्ण स्वागत के लिए अपनी प्रसन्नता एवं आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की सफलता में डिवाइन कॉलेज ऑफ फार्मेसी एवं डिवाइन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सभी फैकल्टी सदस्यों एवं स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
इस अवसर पर डिवाइन ग्रुप के प्रशासनिक अधिकारी श्री शशि कुमार, डिवाइन कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. एस. गोस्वामी तथा डिवाइन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्राचार्य डॉ. ए. के. पांडेय ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का समापन हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में हुआ, जो नवप्रवेशित विद्यार्थियों के शैक्षणिक जीवन की एक सुखद एवं स्मरणीय शुरुआत सिद्ध हुआ।
यह भी पढ़े
शिक्षकों की समस्याओं का समाधान मेरी पहली प्राथमिकता : सांसद
बिहार के जज की पत्नी को झारखंड में मारी गोली
वैशाली पुलिस को बड़ी सफलता, टॉप 10 की सूची में शामिल कुख्यात बदमाश चंदन यादव गिरफ्तार
पूर्णिया में 4 ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया:29.43 ग्राम स्मैक, कार और 5 मोबाइल जब्त किए
सीवान पुलिस की अपराध गोष्ठी, अपराध नियंत्रण को लेकर दिए गये सख्त निर्देश
19 जनवरी 📜 महाराणा प्रताप की बलिदान दिवस पर विशेष
सिसवन की खबरें : सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
तीर्थ राज प्रयाग के माघ मेला में संत दर्शन पदयात्रा का आयोजन

