पिछले सत्तर साल में अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर विकास का परिदृश्य व मानक बदल गया है – सांसद रूढ़ी
श्रीनारद मीडया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

पिछले सत्तर साल में अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर विकास का परिदृश्य व मानक बदल गया है. सरकार के लिए अनिवार्य था कि बदले हुए मानकों के अनुपालन हेतु उस तरह के हिसाब से इसके लिए कई तरह के योजनाओं को लाया जाय. उक्त बाते सोमवार को स्थानीय सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने अपने आवासीय सभागार में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद सरकार द्वारा मनरेगा को परिवर्तित कर जी राम जी होने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कही. उन्होंने कहा कि सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.
जो रोजगार की गारंटी एक सौ दिनों से बढ़ा कर एक सौ पच्चीस दिन कर दिया गया. जी राम जी के इस योजना में अंतिम व्यक्ति तक रोजगार ले सके और उसके परिवार को चलाया जा सके. उन्होंने कहा कि पुरानी सरकारों ने भी योजनाओं में कई परिवर्तन किए हैं बहुत पहले शुरुआती दौड़ में ग्रामीण मैंन पवार, एनआरपी, जवाहर रोजगार योजना, फूड फॉर वर्क जैसे कई योजनाएं आयी थी.
सबसे पहले 1977 में रोजगार गारंटी के रूप में महाराष्ट्र में शुरू हुई थी. श्री रूडी ने आगे कहा कि क्षेत्र में 24 घंटे बिजली रहती है और कोई बिजली से संबंधित शिकायत नहीं करता. उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनवाकर लाखों लोगों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के राहत कोष से पैसा दिलवाया गया है.
अब अगला लक्ष्य स्वास्थ्य और शिक्षा होगा. उन्होंने कहा कि पूरे जिले में गैस पाइप लाइन पहुंचाई जा रही है.
इस मौके पर छपरा विधायक छोटी कुमारी, जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह,राकेश कुमार सिंह, कामेश्वर ओझा,दिनेश सिंह, निरंजन शर्मा अजय कुमार, अनिल कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
यह भी पढ़े
शंकराचार्य जी के अपमान से काशी हुई आक्रोशित
शिक्षकों की समस्याओं का समाधान मेरी पहली प्राथमिकता : सांसद
डिवाइन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा सिवान में संयुक्त रूप से फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन
बिहार के जज की पत्नी को झारखंड में मारी गोली
वैशाली पुलिस को बड़ी सफलता, टॉप 10 की सूची में शामिल कुख्यात बदमाश चंदन यादव गिरफ्तार

