वसंत पंचमी व सरस्वती पूजा 23 जनवरी को धूमधाम से मनाई जाएगी
श्रीनारद मीडिया, दारौंदा, सीवन (बिहार)।
23 जनवरी शुक्रवार को जिले सहित सर्वत्र वसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दिन वागिश्वरी जयंती के साथ वसंतोत्सव भी मनाया जाता है, जिसे ज्ञान, कला और संस्कृति का महापर्व माना जाता है। वसंत पंचमी के आगमन के साथ ही प्रकृति में नवचेतना और उल्लास का संचार होता है। खेतों में सरसों की पीली चादर, आम के पेड़ों पर बौर और वातावरण में उमंग इस पर्व की सुंदरता को और बढ़ा देते हैं।
सरस्वती पूजा विशेष रूप से विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं विद्यानुरागी जनों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है। इस अवसर पर विद्यालयों, महाविद्यालयों, कोचिंग संस्थानों एवं घर-घर में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजन-अर्चन किया जाएगा। छात्र-छात्राएं मां सरस्वती से विद्या, बुद्धि और विवेक का आशीर्वाद प्राप्त करने की कामना करेंगे। कई स्थानों पर सामूहिक पूजा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया जाएगा।
पंडितों के अनुसार वसंत पंचमी पर पीले वस्त्र धारण करना, पीले पुष्प अर्पित करना और विद्या से जुड़े कार्यों की शुरुआत करना शुभ माना जाता है। इस दिन छोटे बच्चों को अक्षर ज्ञान की शुरुआत भी कराई जाती है। पूजा के दौरान कलम, पुस्तक, वाद्य यंत्र और शिक्षा से संबंधित सामग्री मां के चरणों में अर्पित की जाती है।
श्रद्धालुओं में पर्व को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है और पूरे क्षेत्र में भक्ति व उल्लास का माहौल बना हुआ है।


