रेल की पटरी पर चाहे कुछ भी हो जाए क्यों नहीं लगती जंग? जानिए क्या है इसकी असली वजह

रेल की पटरी पर चाहे कुछ भी हो जाए क्यों नहीं लगती जंग? जानिए क्या है इसकी असली वजह

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

हम सभी ने कभी ना कभी ट्रेन में सफर तो किया ही होगा. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हमें हमारी मंजिल तक पहुंचाने वाली लोहे की पटरियों पर कभी जंग क्यों नहीं लगती और इसके पीछे वजह क्या है? वैसे तो हमारे घर में भी कई चीजें लोहे की होती हैं और रेल की पटरी भी लोहे की होती है. लेकिन इन दोनों में ऐसा क्या फर्क है कि घर के लोहे में जंग लग जाती है और रेल की पटरी पर कभी जंग नहीं लगती. आइए जानते हैं इसका कारण.

🎢लोहे पर जंग लगती ही क्यों है?👉🏻

रेल की पटरियों पर जंग क्यों नहीं लगती, ये जानने के लिए सबस पहले ये जानना जरूरी है कि लोहे पर जंग क्यों और कैसे लगती है. लोहा एक मजबूत धातु होता है, लेकिन जब उस पर जंग लगती है तो वह किसी काम का नहीं होता. लोहा या लोहे से बना सामान ऑक्सीजन और नमी के संपर्क में आता है तो लोहे पर एक भूरे रंग की परत आयरन ऑक्साइड (Iron oxide) जम जाती है और फिर धीरे-धीरे लोहा खराब होने लगता है. साथ ही इसका रंग भी बदल जाता है. इसी को लोहे पर जंग लगना कहते हैं.

🎢रेल की पटरी अगर आम लोहे से बने तो क्या होगा👉🏻

रेल की पटरियों को अगर आम लोहे से बनाया जाएगा तो हवा की नमी के कारण उसमें जंग लग सकती है और ट्रैक कमजोर हो सकता है. इसकी वजह से पटरियों को जल्दी-जल्दी बदलना पड़ेगा और साथ ही इससे रेल दुर्घटनाएं होने का खतरा भी बना रहेगा. इसलिए रेलवे इन पटरियों के निर्माण में खास तरह के मैटेरियल का इस्तेमाल करता है

🎢इसलिए नहीं लगती पटरी में जंग

कई लोगों से अगर यह सवाल पूछा जाए तो उनमें से कुछ लोगों का जवाब होता है कि ट्रैक पर पहियों के घर्षण बल के कारण जंग नहीं लगती है, लेकिन ऐसा नहीं है. रेल की पटरी बनाने के लिए एक खास किस्म की स्टील का उपयोग किया जाता है. स्टील और मेंगलॉय को मिला कर ट्रेन की पटरियों को तैयार किया जाता है. स्टील और मेंगलॉय (Mangalloy) के इस मिश्रण को मैंगनीज स्टील (Manganese Steel) कहा जाता है. इस वजह से ऑक्सीकरण नहीं होता है और कई सालों तक इसमें जंग नहीं लगती है.

यह भी पढ़े

वसंत पंचमी व सरस्वती पूजा 23 जनवरी को धूमधाम से मनाई जाएगी

मिडिल ईस्ट में तनाव के बीच दिल्ली पहुंचे UAE के राष्ट्रपति

 मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के क्रम में 22 जनवरी 2026 को सिवान जिला में परिभ्रमण करेंगे

सिधवलिया की खबरें :  लोहिजरा से 23.760 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी  गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!