सीवान में सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर यातायात पुलिस  ने यातायात प्‍लान जारी किया

सीवान में सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर यातायात पुलिस  ने यातायात प्‍लान जारी किया

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

 

दिनांक-22.01.2026 को  मुख्यमंत्री, बिहार के सिवान जिला में ‘समृद्धि यात्रा’ के अवसर पर सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को देखते हुये यातायात प्लान में निम्नांकित व्यवस्था की जा रही है।

सिवान शहर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन कार्यक्रम से 02 घंटे पूर्व छोटपुर बाईपास, बैशाखी मोड़, तरवारा मोड़ एवं रघुनाथपुर-आन्दर मार्ग से प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगें।

मैरवा (उत्तर प्रदेश बार्डर) से प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन कार्यक्रम से 02 घंटा पूर्व एवं छोटे वाहन कार्यक्रम से 30 मिनट पूर्व उत्तर प्रदेश के सीमा क्षेत्र में रोक दिये जाऐंगे।

उत्तर प्रदेश से आने वाले सभी प्रकार के भारी एवं छोटे वाहन गुठनी बार्डर से परिचालन नियंत्रित तरीके से किया जायेगा।

जीरादेई मोड़ से सिवान शहर के तरफ वाहनों का परिचालन नियंत्रित रहेगा।

सिवान शहर के तरफ आने वाले भारी वाहनों को सुता मील के पास जी०आई० मोड़ के तरफ मोड़ दिया जायेगा।
दरोगा राय मोड़ से हरदिया मोड़ तक सिवान शहर की तरफ भारी वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
प्रतापपुर तिनमुहानी (दरोगा राय बाईपास) से आंदर ढ़ाला तक कार्यक्रम के दौरान वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

आंदर के तरफ से आने वाले वाहनों को हुसैनगंज चट्टी एवं डेढ़ी घाट मोड़ से डायभर्ट कर दिया जायेगा।
डेढ़ी घाट (आंदर-सिवान रोड) से आंदर ढ़ाला के तरफ वाहनों का परिचालन कार्यक्रम के दौरान पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

D.A.V. मोड़ से थाना मोड़ तक सभी प्रकार के मोटर साईकिल/ई-रिक्शा/चार चक्का का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
कार्यक्रम के दौरान ई-रिक्शा का प्रवेश स्टेशन मोड़ तक रहेगा तथा ई-रिक्शा का परिचालन स्टेशन मोड़ से आंदर पुल तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

D.A.V. स्कूल परिसर / राजेन्द्र स्टेडियम (सभा स्थल) में कार्यक्रम शुरू होने से 30 मिनट पूर्व किसी भी वाहन का प्रवेश नहीं कराया जायेगा।
रेक प्वाइंट का परिचालन कार्यक्रम समाप्त होने तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

वैकल्पिक प्रस्थान मार्ग D.A.V. स्कूल परिसर / राजेन्द्र स्टेडियम सभा स्थल से VIP वाहन आन्दर ढाला होते हुये रेणुआ बाईपास से दरोगा राय कॉलेज होते हुये कचहरी ढ़ाला से गोपालगंज मोड़ होते हुये छोटपुर बाईपास के पास NH-85 से प्रस्थान करेगें।

नोटः- सभी प्रकार के एम्बुलेन्स / शव वाहन या अन्य वाहन जो आकस्मिक सेवा में परिचालन कर रहे है, इनका परिचालन यथावत बना रहेगा।

दिनांक-22.01.2026 को माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के सिवान जिला में ‘समृद्धि यात्रा’ के अवसर पर सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को देखते हुये निम्नलिखित पार्किंग व्यवस्था की जा रही है।

मैरवा मेडिकल कॉलेज पार्किंग व्यवस्था
कार्यक्रम स्थल मैरवा में VVIP/VIP वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था आसिफ धुलाई सेन्टर के पास की गई है।
प्रशासनिक वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था मैरवा मेडिकल कॉलेज के सामने गली में की गई है।
अन्य वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था मस्जिद के पास क्रिकेट ग्राउण्ड में की गई है।

सिवान शहर पार्किंग व्यवस्था
VVIP/VIP पार्किंग (माननीय सदस्य लोक सभा / राज्यसभा / विधान सभा/विधान परिषद / मंत्रीगण / जिलाध्यक्ष) एवं प्रशासनिक छोटे वाहनों के लिये पार्किंग की व्यवस्था एकता इंडोर स्टेडियम सिवान में किया गया है।
आम जनो के छोटे वाहनो के लिये पार्किंग की व्यवस्था रेलवे थाना एवं हनुमान मंदिर के पास दायी तरफ एवं पीछे (रेलवे स्टेशन) के सामने की गई है।

राजेन्द्र स्टेडियम (सभा स्थल) पर आने वाले सभी जीविका दीदी के बसों को हरदिया मोड़ से प्रवेश कराते हुये चमरा मंडी होते हुये सिसवन बस स्टैण्ड तक लाया जायेगा।
सिसवन बस स्टैण्ड से राजेन्द्र स्टेडियम (सभा स्थल) आंदर पुल के नीचे होते हुये पैदल जायेगे।
इनके बसों की पार्किंग निम्न स्थलों पर की जायेगी।
>
सिसवन मोड़ के पास मिनी टेम्पु स्टैण्ड (बस पार्किंग)
> साईनिंग स्टार पब्लिक स्कूल के सामने (बस पार्किंग)
> चमरा मंडी मोड (हनुमान मंदिर) से सिसवन ढाला मोड़ तक (सड़क के किनारे बस पार्किंग)
> सराय रोड कोल्ड स्टोरेज के पास (बस पार्किंग)

 

यह भी पढ़े

पुराने जमीन के दस्तावेज अब रैयतों के लिए परेशानी का कारण नहीं बनेंगे

छात्रा की रहस्यमयी मौत के बाद राज्य की राजनीति भी तेज हो गई है

बीपीएससी द्वारा चयनित शिक्षकों को अब स्वयं को असहाय समझने की आवश्यकता नहीं: जिलाध्यक्ष

भेल्दी मेें कोडिन कफ सीरप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

नितिन नवीन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार संभाला

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!