गंगवा में संदिग्ध्य परिस्थिति में महिला की मौत, पुलिस शव को कब्जे में लिया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाना क्षेत्र के गंगवा गांव में मंगलवार को 34 वर्षीय नईमा खातून की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया गया कि नईमा ने जहर खा लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर सिधवलिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल से पुलिस ने एक मेडिकल किट भी बरामद की है, जिससे मामले को और संदेहास्पद माना जा रहा है।
मृतका के पति विदेश में रहते हैं, जबकि घर में एक पतोह भी है जो पैरालिसिस से पीड़ित बताई जा रही है।
वहीं थाना अध्यक्ष श्याम देव झा ने बताया कि मृतका के मायके पक्ष ने जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है,
हालांकि अब तक इस संबंध में कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़े
पुराने जमीन के दस्तावेज अब रैयतों के लिए परेशानी का कारण नहीं बनेंगे
छात्रा की रहस्यमयी मौत के बाद राज्य की राजनीति भी तेज हो गई है
बीपीएससी द्वारा चयनित शिक्षकों को अब स्वयं को असहाय समझने की आवश्यकता नहीं: जिलाध्यक्ष

