सीवान के सिसवन अंचल कार्यालय का निरीक्षण: विशेष सचिव ने दिए कई निर्देश
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के विशेष कार्य सचिव अरूण कुमार सिंह ने बुधवार को सिसवन अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अंचल से जुड़े कागजातों की जांच की और कई निर्देश दिए।
निरीक्षण में मुख्य रूप से दाखिल खारिज, लगान वसूली, जनता दरबार, अतिक्रमण वाद और जमाबंदी पर ध्यान केंद्रित किया गया। विशेष सचिव ने सीओ पंकज कुमार को निर्देश दिया कि दाखिल खारिज या अन्य मामलों में कर्मचारी जो रिपोर्ट देते हैं, उसकी समीक्षा करके ही आगे की कार्रवाई करें।
उन्होंने कर्मचारियों को कहा कि वे सतही आधार पर जांच करके ही प्रतिवेदन सौंपे, वरना गलत प्रतिवेदन देने वाले कर्मचारी बख्शे नहीं जाएंगे और विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कार्यालय के कागजातों के रख-रखाव को भी बारीकी से देखा गया।
- दाखिल-खारिज (Mutation) की समीक्षा: विशेष सचिव ने दाखिल-खारिज के लंबित मामलों की फाइलें खंगालीं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि नियत समय सीमा के भीतर सभी आवेदनों का निपटारा किया जाए। अकारण लंबित आवेदनों पर नाराजगी जताई।
- कर्मचारियों को सख्त हिदायत: अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारियों को काम में लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी गई। विशेष रूप से परिमार्जन और दाखिल-खारिज में देरी पर कड़ी कार्रवाई की बात कही गई।
- जमीन विवाद के निपटारे: भूमि से जुड़े विवादों को तेजी से सुलझाने के लिए कैंप लगाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
- पारदर्शिता: रिकॉर्ड्स को अपडेट रखने और कार्यालय में पारदर्शिता सुनिश्चित करने को कहा गया।
- सीएम के कार्यक्रम (समृद्धि यात्रा) की तैयारी: निरीक्षण के दौरान ‘समृद्धि यात्रा’ के अंतर्गत लंबित मामलों के निस्तारण पर विशेष जोर दिया गया ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।
- यह भी पढ़े……………..
- अपनी ही जन्मभूमि पर फिरंगी होने की सजा भुगतते जॉर्ज ऑरवेल
- पद संभालते ही चुनावी मोड में नितिन नवीन
- सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र प्रो. रमाकांत पांडेय बने उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति

