सारण में मढ़ौरा थानान्तर्गत24 घंटे के भीतर चोरी की घटना का सफल उद्भेदन, 01 विधि-विरुद्ध बालक को किया गया निरुद्ध
एसएसपी सारण के निर्देश पर महिला थाना टीम द्वारा अहले सुबह छापामारी कर 03 नाबालिग लड़कियों को कराया गया मुक्त, 02 अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सीवान, बिहार
दिनांक-19.01.26 को मढ़ौरा थाना अंतर्गत ग्राम मढ़ौरा खुर्द में ज्वेलरी के दुकान से अज्ञात चोरो द्वारा चोरी के संबंध में लिखित आवेदन प्राप्त हुआ। पीड़ित के लिखित आवेदन के आधार पर मढ़ौरा थाना कांड संख्या-63/26 दर्ज किया गया। उक्त चोरी की घटना का त्वरित उभेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
अनुसंधान के क्रम में 01 विधि विरुद्ध बालक से गहन पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान उसके निशानदेही पर छापेमारी कर उक्त के घर से चोरी किये गये समान तीन सोने जैसा नाक का, दो जोड़ी चांदी का पायल, एक डरकस एवं 15,500/- रुपये नगद राशि बरामद की गई। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
विधि-विरुद्ध बालक-01
> जप्त / बरामद सामानो की विवरणी :-
1. सोने जैसा नाक का-03, 2. चांदी का पायल-02, 3. डरकस-01, 4. नगद राशि-15,500 रुपये
> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी :
1. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा
2. थानाध्यक्ष मढ़ौरा थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी/कर्मी।
> एसएसपी सारण के निर्देश पर महिला थाना टीम द्वारा अहले सुबह छापामारी कर 03 नाबालिग लड़कियों को कराया गया मुक्त, 02 अभियुक्त गिरफ्तार।
> मई-2024 से अबतक के विशेष अभियान में कुल 292 लड़कियों को मुक्त कराकर 37 कांड दर्ज करते हुए 97 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
आज दिनांक-20.01.26 को माननीय श्री प्रियंक कानूनगो, सदस्य-राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पत्र के आलोक में वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशानुसार महिला थाना द्वारा टीम गठित कर इसुआपुर एवं मुफस्सिल थानान्तर्गत विभिन्न आर्केस्ट्रा का विधिवत घेराबंदी कर छापामारी किया गया। इस क्रम में जबरन प्रताड़ित कर आर्केस्ट्रा में नृत्य करवाये जाने वाली 03 नाबालिग लड़कियाँ (जिनमे उत्तर प्रदेश-02 एवं नेपाल-01) को मुक्त कराते हुए 02 आर्केस्ट्रा संचालक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में महिला थाना कांड सं0-03/26, दिनांक-20.01.2026 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में मई 2024 से अबतक सारण जिलान्तर्गत कुल 292 लड़कियों को अनैतिक देह व्यापार से मुक्त कराकर 37 कांड दर्ज करते हुए 97 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-
1. बिट्टू कुमार, पिता-पुलिस राय, साकिन-बलगरा, थाना-मुफस्सिल, जिला-सारण।
2. अरकेश कुमार, पिता-शिवशंकर, साकिन-मोहबली खास, थाना-धनघटा, जिला-संतकबीर नगर, उत्तर प्रदेश।
> छापामारी दल में शामिल सदस्य:-
1. थानाध्यक्ष महिला, इसुआपुर एवं मुफस्सिल थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी/कर्मी।
2. प्रभारी ए.एच.टी.यू. सारण।
3. मिशन मुक्ति फाउन्डेशन के सदस्य।
4. नारायणी सेवा संस्थान, सारण के सदस्य।
5. रेस्क्यू एण्ड रिलीफ फाउन्डेशन, पश्चिम बंगाल ।
उल्लेखनीय है कि महिलाओं के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ सारण पुलिस द्वारा ‘आवाज दो’ अभियान चला कर लगातर कार्रवाई की जा रही है। जनता से सूचना और सहयोग की अपील
है, यदि आप या आपके आसपास कोई महिला इस तरह की समस्याओं से जुझ रही है, तो ‘आवाज
दो’ हेल्पलाईन नं0-9031600191 से अपनी बात हम तक पहुँचाएं।

