सारण के मशरक पिपलेश्वर नाथ शिव मंदिर में वार्षिकोत्सव 26 वाॅ शुभ अखंड अष्टयाम के लिए भव्य कलश यात्रा
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार)

सारण में मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के पश्चिम टोला बाबा पिपलेश्वर नाथ शिव मंदिर के प्रांगण में बुधवार को 26 वाॅ वार्षिकोत्सव अखंड अष्टयाम को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई,इस कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में भक्तजन सम्मिलित हुए, यह कलश यात्रा पिपलेश्वर नाथ शिव मंदिर से शुरू हुआ और मशरक पश्चिम टोला,मशरक रामघाट गांव,होते हुए देवरिया गांव भ्रमण करते हुए पिपलेश्वर नाथ अवस्थित घोघारी नदी घाट तक पहुंचा।
जहां आचार्य उज्जवल शास्त्री एवं गोल्डेन शास्त्री के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ घोघारी नदी से जल भरी किया गया तत्पश्चात वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हरे राम हरे हरे राम राम हरे हरे, हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे शुरु हुआ।इस कलश यात्रा में ग्राम एवं आसपास गांव के महिला, बहने एवं श्रद्धालु भक्तजन सम्मिलित हुए। ग्रामीणों ने कहां कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ दो दिवसीय अखंड अष्टयाम सभी ग्रामीणों के सहयोग से कराया जा रहा है।
इस यज्ञ में ग्राम के नवयुवक से लेकर अभिभावक गण तक सम्मिलित होते हैं। श्याम बिहारी सिंह ने कहा कि विशेश्वर नाथ शिव मंदिर के प्रांगण में प्रत्येक वर्ष हर्षोल्लास के साथ अखंड अष्टयाम होता है जिसमें हम सभी भक्तजनों को शामिल किया जाता है। पिपलेश्वर नाथ बाबा के दरबार में जो कोई भी सच्चे दिल से आराधना करता है उसे मन मुताबिक फल बाबा जरूर प्रदान करते हैं।
इस अखंड अष्टयाम में मुख्य रूप से यजमान के रूप में नंद किशोर सिंह एवं उनकी धर्म पत्नी गुड़िया देवी, पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह,गजेन्द्र सिंह, पूर्व सरपंच बिनोद प्रसाद,शिव जी मिश्रा , राम नरेश मिश्रा, रामेश्वर मिश्रा,रुदल सिंह, पप्पू सिंह,पंचदेव सिंह,सभापति सिंह,सुदामा सिंह, जलेश्वर सिंह महेश सिंह, श्याम बिहारी सिंह,बिट्टू सिंह,सोनू सिंह, मुकुटधारी सिंह,भानू सिंह, रत्नेश सिंह राम शर्मा के साथ-साथ गांव के सभी महिलाएं एवं पुरुष श्रीराम भक्त श्रद्धालु सम्मिलित हुए।
- यह भी पढ़े…………..
- सफलता के लिए छात्रों में कठिन परिश्रम आत्मविश्वास सही रणनीति सही मार्गदर्शन होना जरूरी है-गणितज्ञ डॉ केसी सिन्हा
- सारण में मढ़ौरा थानान्तर्गत24 घंटे के भीतर चोरी की घटना का सफल उद्भेदन, 01 विधि-विरुद्ध बालक को किया गया निरुद्ध
- सीवान में घुरघाट पंचायत के नया प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर में एमडीएम नहीं बनने पर जमकर हंगामा

