Headlines

ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के राजा पट्टी में ठहराव को लेकर मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन

ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के राजा पट्टी में ठहराव को लेकर मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन

मशरक जंक्शन समेत छपरा थावे रेलखंड का मंडल रेल प्रबंधक ने किया निरीक्षण

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार)

मशरक छपरा थावे रेलखंड पर राजा पट्टी रेलवे स्टेशन पर ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर ग्रामीणों ने सामाजिक कार्यकर्ता राजीव प्रताप के नेतृत्व में मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। मौके पर भीम सिंह, चंद्रमणि सिंह समेत अन्य कई मौजूद रहे। दिए ज्ञापन में बताया गया कि थावे से मशरक के रास्ते छपरा होकर बनारस के रास्ते सूरत तक जाने वाली 19045 / 19046 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस का ठहराव राजा पट्टी रेलवे स्टेशन पर नहीं है। वहीं यहां से यात्रा करने वालों की संख्या ज्यादा हैं। वहीं इस ट्रेन की ठहराया नहीं होने से यात्रा करने वाले को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सभी ने मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा और उक्त ट्रेन की ठहराव की मांग की।

मशरक जंक्शन समेत छपरा थावे रेलखंड का मंडल रेल प्रबंधक ने किया निरीक्षण

मशरक जंक्शन स्टेशन का निरीक्षण मण्डल रेल प्रबंधक, वाराणसी आशीष जैन ने मण्डलीय अधिकारियों के साथ बुधवार को छपरा कचहरी-थावे खण्ड के विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के क्रम में मशरख रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने मशरख स्टेशन पर यात्री सुविधाओं,संरक्षा के साथ ही अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के अंतर्गत कार्य योजनाओ एवं कार्य प्रगति का निरीक्षण किया।

मण्डल रेल प्रबंधक ने मशरख रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के अंतर्गत विकास के क्रम में कार्य योजना का अवलोकन किया और यात्रियों की सुगमता एवं समुचित रख-रखाव के लिए सम्बंधित को निर्देशित किया । उन्होंने विकास कार्यो में सभी विभागों में समन्वय स्थापित कर सभी कार्य उच्चगुणवता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया ।

इस क्रम में उन्होंने यात्री आरक्षण केंद्र को स्टेशन भवन से हटाकर सडक के समीप शिफ्ट करने, पुराने भवन को यात्री विश्रामालय बनाने एवं स्टेशन पर रखे पुरानी निष्प्रयोज्य सामाग्रियों को हटाने का निर्देश दिया । उन्होंने स्टेशन परिसर एवं प्लेटफार्मों पर यात्री बेन्चेस बढ़ाने तथा प्लेटफार्मों पर स्थित यात्री शेड में लाइट/पंखे बढाये जाने के लिए निर्देश दिया।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) विकास कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (द्वितीय) विनीत कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर यशवीर सिंह ,वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एम. रमेश कुमार, मंडल विद्युत इंजीनियर दीपक यादव, सहायक मण्डल इंजीनियर, छपरा ए. के.राय कोचिंग, कोचिंग डिपो अधिकारी, छपरा अशोक कुमार सहित वरिष्ठ पर्यवेक्षक, स्टेशन अधीक्षक एवं अन्य विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!