बिहार की झांकी गणतंत्र दिवस परेड से क्यों हुआ बाहर

बिहार की झांकी गणतंत्र दिवस परेड से क्यों हुआ बाहर

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार बिहार की झांकी कर्तव्य पथ पर नजर नहीं आएगी. दिल्ली के भव्य राष्ट्रीय समारोह में बिहार को झांकी की सूची से बाहर रखा गया है. इससे राज्य के लोगों में निराशा है. क्योंकि पिछले साल लंबे इंतजार के बाद बिहार की झांकी देखने को मिली थी.

करीब नौ साल बाद 2025 में बिहार की झांकी गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुई थी. उस झांकी ने देश और दुनिया को बिहार की गौरवशाली विरासत की याद दिलाई थी. तभी यह उम्मीद जगी थी कि अब हर साल बिहार की झांकी कर्तव्य पथ पर दिखेगी. लेकिन इस बार फिर बिहार को मौका नहीं मिला.

क्या है रक्षा मंत्रालय की नई नीति?

जानकारी के अनुसार, झांकी चयन की प्रक्रिया में हाल के वर्षों में लगातार विवाद देखने को मिला था. इसी वजह से रक्षा मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए नई रोटेशन नीति लागू की है. इस नीति के तहत हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश को तीन साल के भीतर कम से कम एक बार झांकी दिखाने का मौका दिया जाएगा.

नई नीति की वजह से इस बार दूसरे राज्यों को मौका

बिहार के सूचना विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसी रोटेशन नीति के चलते इस बार बिहार को झांकी की सूची में शामिल नहीं किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि बिहार पहले ही हाल के वर्षों में अपनी झांकी प्रस्तुत कर चुका है. इसलिए इस बार दूसरे राज्यों को मौका दिया गया है. लेकिन डिस्प्ले पर 7 दिनों तक बिहार की झांकियां और कलाकारी देखने को मिलेगी.

इस बार दिखाई जाएंगी कुल 30 झांकियां

इस बार गणतंत्र दिवस परेड में कुल 30 झांकियां दिखाई जाएंगी. झांकियों की मुख्य थीम आत्मनिर्भर भारत रखी गई है. साथ ही वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने को भी झांकियों के माध्यम से दिखाया जाएगा. झांकियां देश की एकता, आत्मनिर्भरता और समावेशी विकास (Overall Development) को दिखाएंगी.

इस बार इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मौका

इस साल जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियां शामिल होंगी. उनमें असम, छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, केरल, महाराष्ट्र, मणिपुर, नगालैंड, ओडिशा, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और पंजाब शामिल हैं.

राज्यों के अलावा कई केंद्रीय मंत्रालय और विभाग भी अपनी झांकियां प्रस्तुत करेंगे. इसमें सेना, वायु सेना, नौसेना, संस्कृति मंत्रालय, आयुष मंत्रालय, गृह मंत्रालय, शिक्षा विभाग, पंचायती राज मंत्रालय, विद्युत मंत्रालय और कौशल विकास मंत्रालय शामिल हैं.

पिछले साल दिखाई गई थी नालंदा की प्राचीन विरासत

पिछले साल 2025 में बिहार की झांकी खास चर्चा में रही थी. उस झांकी में नालंदा की प्राचीन विरासत को दिखाया गया था. नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना और शिक्षा के वैश्विक केंद्र के रूप में बिहार की पहचान को दिखाया गया था. भगवान बुद्ध की भव्य प्रतिमा और घोड़ा कटोरा झील को इको-टूरिज्म स्थल के रूप में विकसित करने की झलक भी झांकी में दिखाई गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!